0

अब स्पोर्ट्स में युवाओं को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण, मेरठ में बनने जा रहे

अब स्पोर्ट्स में युवाओं को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण, मेरठ में बनने जा रहे

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

मेरठ में जीआईसी और हस्तिनापुर में नए स्टेडियम प्रस्तावित हैं, जहां क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस, फुटबॉल, मार्शल आर्ट और बैडमिंटन की प्रैक्टिस होगी. प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू होगा.

X

जीआईसी ग्राउंड.

हाइलाइट्स

  • मेरठ में मल्टीपर्पस स्टेडियम बनेगा.
  • क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस आदि खेलों की प्रैक्टिस होगी.
  • प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू होगा.

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़ी युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही, वे मेरठ के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड (जीआईसी) और हस्तिनापुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर प्रस्तावित स्टेडियम में विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस करते हुए नजर आएंगे. इस बारे में मेरठ माध्यमिक शिक्षा परिषद के जॉइंट डायरेक्टर प्रथम ओंकार शुक्ला ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. इस पर लोकल-18 की टीम ने जॉइंट डायरेक्टर ओंकार शुक्ला से खास बातचीत की।

युवाओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
लोकल-18 से खास बातचीत में जॉइंट डायरेक्टर ओंकार शुक्ला ने बताया कि स्कूलों के दौरान ही युवाओं को खेलों के क्षेत्र में भी तरक्की करने का मौका मिल सके. इस उद्देश्य से शासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ मंडल में स्टेडियम और मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही इस प्रस्ताव पर काम शुरू होगा, जिसके बाद यहां कोच द्वारा छह प्रमुख खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जीआईसी में बनेगा मल्टीपर्पस स्टेडियम
डायरेक्टर ओंकार शुक्ला ने बताया कि मेरठ जीआईसी मैदान में एक मल्टीपर्पस स्टेडियम बनेगा, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस, फुटबॉल, मार्शल आर्ट और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए शासन को 10 करोड़ 73 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि हस्तिनापुर जीआईसी में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 9 करोड़ 64 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. इन खेलों के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.

स्कूलों में बढ़ रही स्पोर्ट्स एक्टिविटीज
माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा परिषद से संबंधित स्कूलों में युवाओं को खेलों से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही हैं. इन गतिविधियों का असर नेशनल गेम्स में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी देखने को मिल रहा है. जब मेरठ मंडल के युवाओं को यहां स्टेडियम की सुविधाएं मिलेंगी, तो वे प्रतिदिन यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे, जिससे उन्हें सीखने और अपने कौशल को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा.

homeuttar-pradesh

अब स्पोर्ट्स में युवाओं को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण, मेरठ में बनने जा रहे

[full content]

Source link
#अब #सपरटस #म #यवओ #क #मलग #बहतर #परशकषण #मरठ #म #बनन #ज #रह