वर्तमान में परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट प्राप्त करने में करीब एक महीना लग जाता है। इसका मुख्य कारण साइनिंग प्रक्रिया है। कई बार विद्यार्थियों को अर्जेंट जरूरत होने पर बार-बार विवि के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब विवि ने डिजिटल साइन की प्रक्रिया पर जोर देने का निर्णय लिया है।
इससे 8 से 10 दिन का समय बच सकेगा और मार्कशीट महज 10 दिन में मिल सकेगी। इससे न केवल विद्यार्थियों का समय बचेगा, बल्कि समस्या भी जल्दी हल हो जाएगी।
मार्कशीट पर डिजिटल साइन करने की प्रक्रिया पर काम कर रहे
डीजी लॉकर पर सभी विद्यार्थियों का डाटा अपलोड है। परिणाम जारी होने के 7 दिन बाद विद्यार्थियों ही मार्कशीट डीजी लॉकर पर अपलोड कर देते हैं। हार्डकॉपी देने में समय लगता है, लेकिन हम मार्कशीट पर डिजिटल साइन करने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं।
Source link
#अब #दन #म #मलग #मरकशट #हग #डजटल #सइन #नह #कटन #पडग #University #क #चककर #students #marksheet #days #signed #digitally #big #change #Devi #Ahilya #University
https://www.patrika.com/indore-news/now-students-will-get-marksheet-in-10-days-signed-digitally-big-change-in-devi-ahilya-university-19289046