0

अब 10 दिन में मिलेगी मार्कशीट, होंगे डिजिटल साइन, नहीं काटने पड़ेंगे University के चक्कर | Now students will get marksheet in 10 days signed digitally big change in Devi Ahilya University

वर्तमान में परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट प्राप्त करने में करीब एक महीना लग जाता है। इसका मुख्य कारण साइनिंग प्रक्रिया है। कई बार विद्यार्थियों को अर्जेंट जरूरत होने पर बार-बार विवि के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब विवि ने डिजिटल साइन की प्रक्रिया पर जोर देने का निर्णय लिया है।

इससे 8 से 10 दिन का समय बच सकेगा और मार्कशीट महज 10 दिन में मिल सकेगी। इससे न केवल विद्यार्थियों का समय बचेगा, बल्कि समस्या भी जल्दी हल हो जाएगी।

मार्कशीट पर डिजिटल साइन करने की प्रक्रिया पर काम कर रहे

डीजी लॉकर पर सभी विद्यार्थियों का डाटा अपलोड है। परिणाम जारी होने के 7 दिन बाद विद्यार्थियों ही मार्कशीट डीजी लॉकर पर अपलोड कर देते हैं। हार्डकॉपी देने में समय लगता है, लेकिन हम मार्कशीट पर डिजिटल साइन करने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं।

-डॉ. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक ये भी पढ़ें: एमपी में एक और जिला बनाने की मांग तेज, दिल्ली तक लगी नेताओं की दौड़ ये भी पढ़ें: सौरभ के बहनोई का निकला प्लाट, जहां खड़ी थी सोने और कैश से लदी कार, पत्रिका पड़ताल में नया खुलासा

Source link
#अब #दन #म #मलग #मरकशट #हग #डजटल #सइन #नह #कटन #पडग #University #क #चककर #students #marksheet #days #signed #digitally #big #change #Devi #Ahilya #University
https://www.patrika.com/indore-news/now-students-will-get-marksheet-in-10-days-signed-digitally-big-change-in-devi-ahilya-university-19289046