33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’ करार दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में अब उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा गया है। दरअसल, अभिजीत ने कहा था कि महात्मा गांधी भारत के नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे के वकील असीम सरोदे ने अभिजीत भट्टाचार्य को लीगल नोटिस भेजते हुए माफी की मांग की है। असीम सरोदे ने कहा कि अभिजीत भट्टाचार्य को अपने बयान के लिए लिखित में माफीनामा देना होगा। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लीगल नोटिस में यह भी कहा गया है कि गांधी जी ने हिंदू और मुस्लिमों के बीच एकता बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की और भाईचारे के विचारों को फैलाया। जब भारत को दो हिस्सों में बांटने की बात हो रही थी, तब महात्मा गांधी ने कहा था, अगर भारत का विभाजन हुआ, तो मेरी लाश के ऊपर होगा। मैं कभी भी भारत के विभाजन को स्वीकार नहीं करूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं।
जानें क्या है पूरा मामला? अभिजीत भट्टाचार्य शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से भी बड़े थे। जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, वैसे ही संगीत की दुनिया में आरडी बर्मन राष्ट्रपिता थे।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘महात्मा गांधी भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे। भारत तो पहले से ही भारत था, लेकिन पाकिस्तान को बनाया गया। महात्मा गांधी को गलती से यहां (भारत) का राष्ट्रपिता बता दिया गया। जन्मदाता तो वो थे। पिता वो थे, दादा वो थे, नाना वो थे…सबकुछ वही थे।’
—————
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
रणबीर कपूर पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य:कहा- ऐसे बंदे को बुलाया जो गोमांस खाता है, फिर आप कहते हैं गाय हमारी माता है
पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में हैं। इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान से मतभेद, देशभक्ति, राजनीति और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर पर भी निशाना साधा है। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#अभजत #भटटचरय #क #लगल #नटस #भज #गय #लखत #म #मफ #मगन #क #उठई #गई #मग #सगर #न #महतम #गध #क #बतय #थ #पकसतन #क #रषटरपत
2025-01-05 05:26:20
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fabhijeet-bhattacharya-calls-mahatma-gandhi-the-father-of-pakistan-pune-advocate-sends-legal-notice-134240840.html