0

अभिव्यक्ति गरबा 2024- लक्ष्मी-दुर्गा बनकर आई लड़कियां: राधा-कृष्ण, दुष्यंत-शकुंतला के गेटअप में भी दिखे प्रतिभागी; भोपाल-इंदौर में आखिरी दिन भी जोश हाई – Madhya Pradesh News

Share

मध्यप्रदेश में दैनिक भास्कर के अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 के पांचवें और आखिरी दिन भी पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई रहा। देश के कोने-कोने की वेशभूषा और संस्कृति की झलक देखने को मिली। काठियावाड़ी, गुजराती लुक के साथ ट्रेडिशनल ड्रेसेज में प्रतिभागी नजर आए।

.

भोपाल और इंदौर में हजारों लोग अभिव्यक्ति गरबा के साक्षी बने। सभी एज ग्रुप के लोग गरबा करते नजर आए। मां अम्बे की आरती के साथ गरबे की शुरुआत हुई। प्रतिभागियों ने हाथ में दीए लेकर मां की आराधना की। भक्तिमय गीतों पर पहले लोगों ने गरबा किया। लोग बॉलीवुड मिक्स सॉन्ग पर झूमते नजर आए।

हाथों में दीये लेकर मां की आरती की गई। भक्तिमय गीतों पर हर कोई थिरकता नजर आया।

देखिए अभिव्यक्ति गरबा भोपाल की तस्वीरें

ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ गरबा करते प्रतिभागी।

ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ गरबा करते प्रतिभागी।

नाटक 'शाकुंतलम' के पात्र दुष्यंत और शकुंतला के रूप में पहुंचे जतिन और प्रियंका शर्मा।

नाटक ‘शाकुंतलम’ के पात्र दुष्यंत और शकुंतला के रूप में पहुंचे जतिन और प्रियंका शर्मा।

फिल्म भूलभुलैया की थीम पर सनी अहिरवार और डॉ. नीलम वासनिक गरबा करने पहुंचे।

फिल्म भूलभुलैया की थीम पर सनी अहिरवार और डॉ. नीलम वासनिक गरबा करने पहुंचे।

गुजराती ड्रेस में पहुंचीं ज्योति खरडे। उन्होंने कहा-शुभ काम की शुरुआत कलश से ही होती है।

गुजराती ड्रेस में पहुंचीं ज्योति खरडे। उन्होंने कहा-शुभ काम की शुरुआत कलश से ही होती है।

पंकज और खुशबू यादव पंडाल में राधा-कृष्ण बनकर गरबे में भाग लेने पहुंचे।

पंकज और खुशबू यादव पंडाल में राधा-कृष्ण बनकर गरबे में भाग लेने पहुंचे।

आखिरी दिन युवाओं की टोली गणेश थीम पर गरबा करने पहुंची।

आखिरी दिन युवाओं की टोली गणेश थीम पर गरबा करने पहुंची।

अब देखिए अभिव्यक्ति गरबा इंदौर की तस्वीरें

मां अंबे की आरती के साथ गरबे की शुरुआत। दीये लेकर प्रतिभागी गरबा करते नजर आए।

मां अंबे की आरती के साथ गरबे की शुरुआत। दीये लेकर प्रतिभागी गरबा करते नजर आए।

सृष्टि ऊंटवाल मां दुर्गा के गेटअप में आई। उन्होंने कहा कि हमें अच्छाई की ओर चलना चाहिए।

सृष्टि ऊंटवाल मां दुर्गा के गेटअप में आई। उन्होंने कहा कि हमें अच्छाई की ओर चलना चाहिए।

एक प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर मां की भक्ति में लीन होकर गरबा करती नजर आई।

एक प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर मां की भक्ति में लीन होकर गरबा करती नजर आई।

तिरुपति बालाजी और लक्ष्मी स्वरूप में आए भाई-बहन सूरज माहेश्वरी और मोनिका।

तिरुपति बालाजी और लक्ष्मी स्वरूप में आए भाई-बहन सूरज माहेश्वरी और मोनिका।

पारंपरिक ड्रेस में गरबा करती युवाओं की टोली।

पारंपरिक ड्रेस में गरबा करती युवाओं की टोली।

सिर पर तीन कलश लेकर गरबा करती एक प्रतिभागी।

सिर पर तीन कलश लेकर गरबा करती एक प्रतिभागी।

प्रेरणा वर्मा राधा के गेटअप में पहुंचीं। कहा- अभिव्यक्ति का गरबा करना सुकून देता है।

प्रेरणा वर्मा राधा के गेटअप में पहुंचीं। कहा- अभिव्यक्ति का गरबा करना सुकून देता है।

एक प्रतिभागी सिर पर कृष्ण और राधा की मूर्ति लेकर गरबा करते हुए।

एक प्रतिभागी सिर पर कृष्ण और राधा की मूर्ति लेकर गरबा करते हुए।

नवनीत सिंह महिषासुर और दिव्यानी राठौर मां दुर्गा के रूप में आई। कहा- गरबा मिस करेंगे।

नवनीत सिंह महिषासुर और दिव्यानी राठौर मां दुर्गा के रूप में आई। कहा- गरबा मिस करेंगे।

#अभवयकत #गरब #लकषमदरग #बनकर #आई #लडकय #रधकषण #दषयतशकतल #क #गटअप #म #भ #दख #परतभग #भपलइदर #म #आखर #दन #भ #जश #हई #Madhya #Pradesh #News
#अभवयकत #गरब #लकषमदरग #बनकर #आई #लडकय #रधकषण #दषयतशकतल #क #गटअप #म #भ #दख #परतभग #भपलइदर #म #आखर #दन #भ #जश #हई #Madhya #Pradesh #News

Source link