36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2006 की फिल्म उमराव जान में अभिषेक और ऐश्वर्या राय साथ दिखे थे।
अभिषेक बच्चन का आज 49वां बर्थडे है। अभिषेक महानायक अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे हैं, लेकिन न पिता के बराबर उन्हें पहचान मिली और न ही कामयाबी। बल्कि उन्हें पिता से कमतर ही आंका गया। अभिषेक ने OTT पर जरूर अपना लोहा मनवाया, लेकिन गुरु, युवा, धूम जैसी फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद भी बॉलीवुड में खुद की पहचान के लिए लड़ते रहे।
अभिषेक चाहते तो पिता के नाम का फायदा उठाते और फिल्म इंडस्ट्री का सफर आसानी से तय कर लेते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे करियर की शुरुआत में 2 साल तक काम के लिए भटकते रहे, लेकिन पिता से सिफारिश के लिए नहीं कहा।
आज 49वें बर्थडे पर जानते हैं अभिषेक बच्चन की जिंदगी के 5 बड़े फैसले, जो उन्होंने अपने परिवार के खातिर लिया…
फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरारे कजरारे’ में अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक ने डांस किया था।
फैसला-1- पिता की मदद के लिए पढ़ाई छोड़ी, प्रोडक्शन बॉय बने
अभिषेक जब अमेरिका के बोस्टन में ग्रेजुएशन कर रहे थे, तब अमिताभ बच्चन बेहद बुरे दौर से गुजर रहे थे। पिता की खराब हालत बेटे से देखी नहीं गई और वे सब कुछ छोड़कर भारत वापस आ गए। इस बारे में उन्होंने प्रभु चावला के इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं बोस्टन में पढ़ाई कर रहा था, उस वक्त पापा की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) अच्छे दौर से नहीं गुजर रही थी। मुझे लगा कि अगर पापा के पास रहूंगा तो उनकी मदद कर पाऊंगा, उन्हें मॉरल सपोर्ट दे पाऊंगा। इसी सोच के साथ मैं सब कुछ छोड़ कर भारत वापस आ गया।
वापस आने के बाद मैंने पापा से कहा- मैं आ गया हूं। आपके लिए जो कर सकता हूं, वह करने के लिए तैयार हूं।
फिर उन्होंने मुझे अपनी फिल्म मेजर साहब में प्रोडक्शन बॉय बना दिया। मतलब मेरा काम होता था चाय बनाना, लाइट्स इधर-उधर रखना, स्टार्स को जगाना।
यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और इसके बाद मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था। मैं एक साल तक घर पर रहा। फिर काम मांगने की जद्दोजहद शुरू की, लेकिन किसी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने काम नहीं दिया।’
फैसला-2- पिता के कहने पर पहली फिल्म का ऑफर ठुकराया
अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म रिफ्यूजी थी, लेकिन इससे पहले उन्हें फिल्म समझौता एक्सप्रेस का ऑफर मिला था। इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा थे। जब इंडस्ट्री से कोई भी अभिषेक को काम देने के लिए तैयार नहीं था, तब ओमप्रकाश मेहरा ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया।
फिल्म समझौता एक्सप्रेस में अभिषेक एक पाकिस्तानी आतंकवादी का किरदार निभाने वाले थे। जब ओमप्रकाश मेहरा और अभिषेक इस फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन के पास ले गए तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- बकवास स्क्रिप्ट है बच्चों, निकल जाओ।
पिता के इस जवाब से अभिषेक समझ गए थे कि फिल्म का हिस्सा नहीं बनने में ही भलाई है। आखिरकार उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया।
रिफ्यूजी का ऑफर मिला, लेकिन एक्टिंग नहीं आती थी
अभिषेक बच्चन को फिल्म रिफ्यूजी का ऑफर डायरेक्टर जे.पी दत्ता ने दिया था। इस बारे में अभिषेक ने कहा था, ‘एक लंबे स्ट्रगल के बाद मुझे यह फिल्म मिली थी। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। हालांकि मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन कुछ कर गुजर जाने की चाहत थी। मैं दुनिया के सामने खुद को प्रूफ करना चाहता था।’
इस फिल्म का ऑफर मिलने का किस्सा भी बहुत दिलचस्प है। अभिषेक को एक अवॉर्ड फंक्शन में जाना था, लेकिन उनके पास पहनने के लिए कुछ फॉर्मल नहीं था। वे जींस-टीशर्ट में जाना नहीं चाहते थे। ऐसे में उन्होंने शेरवानी पहन ली जो बहन श्वेता की शादी में पहनी थी।
उस फंक्शन में जे.पी दत्ता को फिल्म बॉर्डर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। अवॉर्ड लेने के बाद जैसे ही जे.पी दत्ता स्टेज से उतरे, उनकी नजर अभिषेक पर पड़ी। फिर अगले दिन उन्होंने एक्टर को अपने ऑफिस बुलाया और फिल्म रिफ्यूजी का ऑफर दिया।
फैसला-3- फिल्में फ्लॉप हुईं तो एक्टिंग छोड़नी चाही, पिता के सुझाव पर बदला फैसला
2000 से 2004 तक अभिषेक की 20 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से 17 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं। लोगों ने उन्हें फ्लॉप एक्टर का तगमा भी दे दिया था। हालांकि फिर उन्होंने 2004 की फिल्म धूम से वापसी की।
इस बारे में अभिषेक ने सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी कई फिल्में नहीं चली थीं। मेरी हर कोशिश फेल हो जा रही थी। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फेल होना बहुत मुश्किल होता है। उन दिनों अखबार में कोई मुझे गाली देता था तो कोई कहता कि एक्टिंग नहीं आती है। एक अखबार के फ्रंट पेज पर लिखा था- जीरो नबंर 1। मैं सोचने लगा कि फिल्मों में आने का फैसला ही क्यों किया।
हालात से तंग आकर एक दिन इन बातों पर पापा से बात की। उनसे कहा- पापा शायद मेरा फिल्मों में आने का फैसला गलत था। शायद मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं। मैं जो कुछ कर रहा हूं, वह काम नहीं आ रहा।
इस पर बिग बी ने कहा- बेटा, मैंने तुम्हारी परवरिश इसलिए नहीं की कि तुम इन चीजों से भागो। हर दिन तुम्हें सुबह उठना होगा और अपने हक के लिए लड़ना होगा। मैं एक एक्टर के तौर पर तुम्हें बता रहा हूं कि तुम हर फिल्म के साथ बेहतर कर रहे हो। जो भी काम मिले, बड़ा-छोटा कुछ भी, तुम जरूर करो। बस काम करो। भरोसा करो, तुम ठीक हो जाओगे।
इस तरह से पापा ने हौसला बढ़ाया और मैं फिर से जंग लड़ने के लिए निकल गया। इसके बाद चीजें बेहतर भी हुईं।’
फैसला-4- मां के फैसले की वजह से करिश्मा से अलग हुए!
अभिषेक का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है, लेकिन ऐश्वर्या से पहले जिस एक्ट्रेस का रिश्ता उनके साथ कुछ हद तक मुक्कमल हुआ था, वे थीं करिश्मा कपूर। अभिषेक-करिश्मा की पहली मुलाकात श्वेता बच्चन की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। परिवार को भी दोनों के रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी।
अमिताभ बच्चन के 60वें बर्थडे के मौके पर जया बच्चन ने अनाउंस किया था कि करिश्मा बच्चन खानदान की होने वाली बहू हैं। बेटे अभिषेक से उनकी सगाई हो चुकी है।
इस अनाउंसमेंट के ठीक एक साल बाद कपल ने सगाई तोड़ दी। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन चाहती थीं कि शादी के बाद करिश्मा एक्टिंग छोड़ दें, जिससे एक्ट्रेस की मां बबीता बिल्कुल सहमत नहीं थीं। वहीं उन्होंने बेटी के फ्यूचर के लिए अमिताभ बच्चन से प्रीनअप साइन करने के लिए कहा था।
प्रीनअप एक तरह का एग्रीमेंट है, जिसका मतलब होता है कि कपल शादी के पहले डिसाइड कर लेते हैं कि अगर फ्यूचर में उनका तलाक हुआ तो दोनों के बीच एसेट्स का कैसे बंटवारा होगा।
उस समय बच्चन परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था। इस कारण प्रीनअप वाला समझौता मुश्किल हो गया। नतीजतन अभिषेक और करिश्मा ने परिवार के लिए अपनी सगाई तोड़ दी और रास्ते अलग कर लिए।
अभिषेक ने करिश्मा के साथ फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ में काम किया था।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ भी रिलेशनशिप में रहे। हालांकि जया बच्चन इस रिश्ते से खुश नहीं थीं। उन्हें रानी का बड़बोलापन पसंद नहीं था। उन्होंने अभिषेक को रानी से दूर रहने की हिदायत दी थी। आखिरकार अभिषेक मां का कहना मानकर रानी से अलग हो गए।
मां के साथ अभिषेक बच्चन। यह तस्वीर एक्टर ने मदर्स डे के मौके पर शेयर की थी।
अभिषेक ने कहा था- उस लड़की से शादी करना चाहता था जो मेरे साथ परिवार का भी सम्मान करे
करिश्मा से अलग होने के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से शादी की। सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘हम पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन रिलेशनशिप की शुरुआत फिल्म उमराव जान के सेट से शुरू हुई थी। इसके बाद हमने शादी कर ली।
मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था जो मुझसे तो प्यार करे ही, लेकिन मेरे परिवार के भी करीब रहे। उनकी इज्जत करे, उन्हें प्यार दे। ऐश्वर्या के अंदर यह खूबियां थीं।’
फैसला-5-करियर बनाने में अमिताभ बच्चन के नाम का इस्तेमाल नहीं किया
25 साल के एक्टिंग करियर में अभिषेक बच्चन ने काम पाने के लिए कभी भी पिता अमिताभ बच्चन के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। स्ट्रगल करते रहे और खुद के दम पर पहचान हासिल की। मगर लोगों की यह धारणा रही है कि करियर संवारने में उन्हें पिता से मदद मिली होगी।
इस बारे में उन्होंने कहा था, ‘मैंने काम मांगने के लिए पापा के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर ऐसा करता तो शायद खुद को ही धोखा देता। मैं लोगों को सिर्फ अपना नाम बताता और काम दिखाता था। इसी के आधार पर काम मांगता था। नाम बताता तो शायद राहें आसान होतीं, लेकिन मैंने ऐसा किया नहीं।
सच्चाई यह है कि उन्होंने (अमिताभ बच्चन) भी कभी किसी को कॉल तक नहीं किया। उन्होंने मेरे लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इसके उलट मैंने उनके लिए फिल्म ‘पा’ प्रोड्यूस की।
मेरा सरनेम मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि मैं अपने पिता का नाम रोशन कर सकूं और उन्होंने जो मिसाल कायम की है उसे आगे ले जा सकूं। इस सरनेम के साथ जो शोहरत और फेम आज जुड़ी है वो मेरे दादाजी और मेरे पिताजी ने कमाई है। इस सरनेम को संभालना आसान नहीं है।’
अभिषेक ने पिता अमिताभ बच्चन के साथ की यह तस्वीर फादर्स डे के मौके पर शेयर की थी।
OTT पर खेली करियर की दूसरी पारी, अभिषेक के पास सिर्फ एक बड़ी फिल्म
अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन OTT ने उन्हें नई पहचान दी। उन्होंने वेब सीरीज ‘ब्रीद इनटु द शैडो’ से OTT डेब्यू किया था। सीरीज में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत सराहा। उन्हें 2022 में फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
वहीं, इस साल उनकी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है। इसमें वे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों के साथ दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 375 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अभिषेक के पास दूसरी कोई बड़ी फिल्म नहीं है।
………………………………………………………….
बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
जैकी श्रॉफ@68- चॉल में बीता बचपन:लीड रोल मिलते ही एक्सीडेंट हुआ,नाक-जबड़ा टूटा
फिल्मों के भिड़ू, जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ 68 साल के हो गए हैं। 1982 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जैकी अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
#अभषक #पत #करज #म #डब #त #पढई #छड #कम #क #लए #भटकत #रह #अमतभ #क #सफरश #नह #ल #परवर #क #लए #करशम #स #तड #रशत
2025-02-04 23:50:18
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fabhishek-bachchan-birthday-interesting-facts-karishma-kapoor-jaya-bachchan-134414407.html