0

अभी गैरदलीय आधार पर सदस्य चुनते हैं अध्यक्ष को: नगरीय निकायों के जैसे ग्रामीण निकायों में डायरेक्ट चुनाव की तैयारी में सरकार – Bhopal News

मप्र में जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव अब डायरेक्ट प्रणाली से हो सकते हैं। मतलब जिस तरह से जनता सीधे महापौर चुनती है, वैसे ही वह जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष का चुनाव कर सकेगी। ये चुनाव दलीय आधार यानी पार्टी सिंबल पर हो सकते हैं।

.

इसी तरह नगरीय निकायों में नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव भी डायरेक्ट कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सीएम सचिवालय इसकी प्लानिंग कर रहा है। लगातार बढ़ता दलबदल इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। पंचायत के चुनाव गैरदलीय आधार पर होते हैं। राजनीतिक दल सीधे उम्मीदवारों को टिकट नहीं देते बल्कि उन्हें समर्थन देते हैं। इसकी वजह से इन चुनावों में जोड़-तोड़ जमकर हो जाती है। जानकारों की माने तो यदि ये चुनाव सीधे होंगे तो जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ेगी।

हो चुका है दलबदल दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी जमकर क्रॉस वोटिंग हुई थी। यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के समर्थित सदस्य बहुमत के आंकड़े को छू नहीं पाए थे। कांग्रेस नेता गौरव पटेल की पत्नी रंजीता पटेल भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती थीं। कुछ महीने बाद दोनों बीजेपी में आ गए।

खंडवा में पिछले दो साल में दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। दोनों ही बार क्रॉस वोटिंग हुई है। दोनों बार बीजेपी सदस्यों ही बाजी मारी पर क्रॉस वोटिंग जमकर हुई। 29 जुलाई 2022 को मध्यप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हुए थे।

इस दौरान भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला था। दरअसल, 10 जिला पंचायत सदस्यों में से 7 कांग्रेस समर्थित और 3 बीजेपी समर्थित थे। कांग्रेस ने रश्मि भार्गव को समर्थन देते हुए अपना उम्मीदवार बनाया था। संख्या बल के आधार पर उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी। ऐन वक्त पर राजनीतिक समीकरण बदले।

अभी क्या व्यवस्था ? कुल 52 जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। जनता सीधे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनती है, जो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनते हैं। वहीं कुल 313 जनपद पंचायत हैं। हर जनपद में 80 से 100 ग्राम पंचायत होती हैं। जनता जनपद सदस्य चुनती है जो अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।

#अभ #गरदलय #आधर #पर #सदसय #चनत #ह #अधयकष #क #नगरय #नकय #क #जस #गरमण #नकय #म #डयरकट #चनव #क #तयर #म #सरकर #Bhopal #News
#अभ #गरदलय #आधर #पर #सदसय #चनत #ह #अधयकष #क #नगरय #नकय #क #जस #गरमण #नकय #म #डयरकट #चनव #क #तयर #म #सरकर #Bhopal #News

Source link