इंदौर में समलैंगिक ने शादी की जिद के चलते साथी पर चाकू से हमला किया। पार्टनर के इंकार पर आरोपी ने उसे गंभीर रूप से घायल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 04:33:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Dec 2024 04:53:35 PM (IST)
HighLights
- समलैंगिक ने साथी पर जानलेवा हमला कर दिया
- पार्टनर के छोड़कर जाने से नाराज था आरोपी
- पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को किया गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: “तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊंगा, यूं करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो” मशहूर शायर बशीर बद्र की इस खूबसूरत शायरी में एक प्रेमी अपने साथी से छोड़ने से पहले पागल कर देने की आरजू कर रहा है, लेकिन इंदौर में इसके कुछ उलट हुआ, पार्टनर के छोड़कर जाने से आहत समलैंगिक प्रेमी ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
छोड़कर न जाने की जिद
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इंदौर में एक समलैंगिक ने शनिवार की रात अपने साथी के साथ बिताई। सुबह जब अलग हो रहे थे तो उसके साथी ने शादी की बात कही। इंकार करने पर रविवार को साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों कुछ महीने पहले ही मिले थे। आरोपित खुद को पीड़ित की पत्नी बता रहा था। पुलिस ने फोन में लेडीज ड्रेस में फोटो भी मिलें है।
शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
जूनी इंदौर टीआई ने बताया कि आरोपित श्रवण उर्फ आचार्य छनेरा हरसूद का रहने वाला है। करीब दो महीने पूर्व उसकी रुंदी के रहने वाले राज से खंडवा में एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। श्रवण खुद को डांसर बताता है। आरोप है कि शनिवार रात श्रवण, राज के रूम पर मिलने आया था।
सुबह साथ रहने की जिद करने लगा। उसने कहा कि वह शादी करना चाहता है, उसे पति समान मानता है। राज द्वारा इनकार करने पर श्रवण ने पेट में चाकू घोंप दिया। टीआई अनिल गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने श्रवण को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-homosexual-stabbed-his-partner-who-was-leaving-in-morning-after-spending-night-8372648
#अभ #न #जओ #छडकर.. #समलगक #न #रत #बतन #क #बद #सबह #छड #कर #ज #रह #परटनर #क #मर #चक