0

अमरकंटक के IGNTU के गर्ल्स हॉस्टल में 60 छात्राएं बीमार: 6 की हालत नाजुक; मेस का खाना खाने से हुईं अस्वस्थ – Anuppur News

यूनिवर्सिटी के क्लिनिक में ही बच्चों का इलाज चल रहा है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में सोमवार की देर रात गर्ल्स हॉस्टल के मेस में खाना खाने के बाद 60 से अधिक छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत होने लगी।

.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को यूनिवर्सिटी के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

#अमरकटक #क #IGNTU #क #गरलस #हसटल #म #छतरए #बमर #क #हलत #नजक #मस #क #खन #खन #स #हई #असवसथ #Anuppur #News
#अमरकटक #क #IGNTU #क #गरलस #हसटल #म #छतरए #बमर #क #हलत #नजक #मस #क #खन #खन #स #हई #असवसथ #Anuppur #News

Source link