0

अमरकंटक में 11 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा तट: रामघाट पर की गई सजावट, आतिशबाजी के साथ आरती भी हुई – Anuppur News

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थल अमरकंटक में संत मंडल ने ग्यारस देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह पर देव दीपोत्सव पर्व मनाए। अमरकंटक में पहली बार संतों द्वारा 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। रामघाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रामघाट में आतिशबाजी के

.

अमरकंटक में उत्तर तट पर भी दीप प्रज्वलित और आरतियां हुई। रंगोली से भी घाटों को सजाया गए था। दोनों तटों पर लाइटिंग, झालर आदि की व्यवस्था की गई थी। दो जगह प्रवेश द्वार भी बनाए गए थे। रोड और घाटों पर भव्य लाइटिंग से रोशनी प्रकाशित हुई। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

#अमरकटक #म #हजर #दप #स #जगमगय #नरमद #तट #रमघट #पर #क #गई #सजवट #आतशबज #क #सथ #आरत #भ #हई #Anuppur #News
#अमरकटक #म #हजर #दप #स #जगमगय #नरमद #तट #रमघट #पर #क #गई #सजवट #आतशबज #क #सथ #आरत #भ #हई #Anuppur #News

Source link