0

अमरनाथ यात्रा 2025 का ऐलान: 3 जुलाई से 9 अगस्त तक 38 दिन चलेगी यात्रा – Bhopal News

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 2025 की यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर रक्षाबंधन यानी 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार यात्रा 38 दिनों की होगी, जो पिछले साल की तुलना में 14 दिन कम है।

.

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में यह यात्रा 52 दिनों की थी। 2023 में 62 दिन, 2022 में 43 दिन और 2019 में 46 दिनों तक यात्रा चली। 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण यात्रा स्थगित रही।

भटेजा ने कहा कि मंडल ने सोशल मीडिया के जरिए श्राइन बोर्ड से यात्रा की तारीखों की जल्द घोषणा की मांग की थी। बोर्ड ने 5 मार्च को तारीखें घोषित कर दीं। पिछले साल यह घोषणा 20 मार्च को हुई थी। जल्द घोषणा से यात्रियों में खुशी का माहौल है।

मंडल की ओर से श्राइन बोर्ड का आभार जताया गया है। इसमें रिंकू भटेजा, राजकुमार शर्मा, सचिन रामानी, गुड्डू अग्रवाल, योगेश श्रीवास्तव, मनोज पांडे, गजेंद्र ठाकुर, मनीष पावसे, मुकेश रैकवार, प्रदीप सोनी, बृजेश पाठक और प्रकाश पाटिल सहित कई मंडल सदस्य शामिल हैं।

#अमरनथ #यतर #क #ऐलन #जलई #स #अगसत #तक #दन #चलग #यतर #Bhopal #News
#अमरनथ #यतर #क #ऐलन #जलई #स #अगसत #तक #दन #चलग #यतर #Bhopal #News

Source link