अमरपाटन में जल संकट से निपटने के लिए चल रहे पाइप लाइन कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। वार्ड 15 की पार्षद के पति पुरुषोत्तम ताम्रकार पर नगर परिषद कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
.
शनिवार को नगर परिषद की टीम वार्ड 15 में पाइप लाइन को बोरिंग से जोड़ने का काम कर रही थी। इसी दौरान पार्षद पति पुरुषोत्तम ताम्रकार मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाल्व लगाने की जगह को लेकर नपा कर्मियों से विवाद किया। वह चाहते थे कि पाइप लाइन को लंबी दूरी तक ले जाकर उनके बताए स्थान पर वाल्व लगाया जाए।
कर्मचारियों ने काम रोका जब नपा कर्मचारी उनकी बात से सहमत नहीं हुए, तो पार्षद पति ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विवाद के बाद कर्मचारियों ने काम रोक दिया और मौके से चले गए।
नगर परिषद के जलकर प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पार्षद पति पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#अमरपटन #म #परषद #पत #न #नप #करमय #क #द #गल #पइप #लइन #बछन #क #लकर #बहस #हई #करमचर #कम #छडकर #नकल #Satna #News
#अमरपटन #म #परषद #पत #न #नप #करमय #क #द #गल #पइप #लइन #बछन #क #लकर #बहस #हई #करमचर #कम #छडकर #नकल #Satna #News
Source link