अमरवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को बंधानी गांव में शनिवार को हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उमेश साहू के घर में बदमाशों ने ताला अलमारी में रखे सोने का हार, मोबाइल फोन एवं नगदी रुपए चुरा लिए थे।
.
जिसके बाद टीआई राजेन्द्र धुर्वे की टीम ने संदेह के आधार संदेही गगन पिता महेश उइके उम्र 21 साल निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा, राकेश पिता चेतू उइके उम्र 25 साल निवासी ग्राम बंधानी को राउंडअप किया था और उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। दोनों चोरों से सोने का हार, मोबाइल फोन एवं नगदी रकम जब्त की गई। आरोपी गगन और राकेश को जेल भेज दिया गया है।
एक सोने का हार और नकदी ले गए थे चोर पुलिस ने बताया कि चोरों ने रात में ताला तोड़कर एक सोने का हार करीब 2 तोला कीमत 1 लाख, एक मोबाइल फोन कीमत 10 हजार, नकदी 5 हजार रुपए चुरा ले गए। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो अहम सुराग पुलिस को तत्काल हाथ लगे थे जिसके आधार पर संदिग्ध को पकड़ा और मामले का खुलासा किया गया।
#अमरवड #पलस #न #चर #क #वरदत #क #कय #खलस #द #बदमश #न #रत #म #तल #तड #चरय #थ #हर #और #नकद #भज #जल #Chhindwara #News
#अमरवड #पलस #न #चर #क #वरदत #क #कय #खलस #द #बदमश #न #रत #म #तल #तड #चरय #थ #हर #और #नकद #भज #जल #Chhindwara #News
Source link