0

अमिताभ की दिवाली पार्टी में बिना बुलाए पहुंचे मीका सिंह: बोले- प्रैंक में दलेर मेहंदी ने कराई थी नकली बिग बी से बात

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीका सिंह का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्यार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से मिला है। वे बिग बी के इतने बड़े फैन हैं कि एक बार बिना बुलाए एक्टर की दिवाली पार्टी में पहुंच गए थे।

वहीं वो अक्सर अमिताभ बच्चन को मैसेज करते थे। यह सच जानने के बाद एक दिन दलेर मेहंदी ने उनके साथ प्रैंक किया। उन्होंने सिंगर की बात नकली अमिताभ से करा दी, जिसे मीका सच मान गए थे।

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा- हर साल, मिस्टर बच्चन दिवाली मनाते थे। मैं उनके घर से गुजरता था और सारी सजावट को निहारता। मैं हमेशा इस पार्टी में इनवाइट होना चाहता था। मेरे पास एक बड़ी कार थी। एक दिन बिना बुलाए मैं उनके घर चला गया। मैंने गेट के अंदर दो चक्कर लगाए और बाहर निकल गया।

मैं उन्हें (अमिताभ बच्चन) अक्सर मैसेज करता था। एक दिन उन्होंने जवाब में लिखा था- भगवान तुम्हारा भला करें।

मीका बोले- दलेर पाजी ने नकली अमिताभ बच्चन से मेरी बात कराई थी

मीका ने आगे बताया, ‘मैंने यह बात दलेर पाजी को बताई। उन्होंने कहा- तुम किसी नकली अमिताभ बच्चन से बात करते हो। मैं तुम्हें असली बच्चन से बात करवाता हूं, रुको।

फिर उन्होंने एक नंबर पर कॉल किया और कहा- बच्चन सर, यहां मेरा भाई मीका आपसे बात करना चाहता है।

यह कहते हुए उन्होंने फोन मुझे थमा दिया। मैं तुरंत सम्मान में खड़ा हो गया और उनसे बात की। सामने वाले की आवाज बिल्कुल अमिताभ बच्चन की ही तरह थी। मुझे नहीं पता था कि दलेर पाजी ने मेरे साथ मजाक किया और मैं किसी डुप्लीकेट से बात कर रहा हूं।’

अमिताभ बच्चन से मुलाकात के बाद खुला प्रैंक का राज

मीका ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन को मैसेज करना बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि दलेर पाजी ने जिस शख्स से बात कराई है, वही असली बिग बी हैं। जिस शख्स का नंबर उनके पास है, वो रियल मिस्टर बच्चन नहीं है।

इस घटना के कुछ दिन बाद एक इवेंट में मीका सिंह का अमिताभ बच्चन से सामना हुआ। बातचीत में एक्टर ने उनसे कहा- आपने मुझे मैसेज भेजना बंद क्यों कर दिया है। आप मुझे मैसेज भेजा करिए।

बिग बी से मुलाकात के बाद मीका सिंह को पता चला कि दलेर पाजी ने उनके साथ मजाक किया था।

Source link
#अमतभ #क #दवल #परट #म #बन #बलए #पहच #मक #सह #बल #परक #म #दलर #महद #न #करई #थ #नकल #बग #ब #स #बत
2024-12-30 02:30:26
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmika-singh-was-uninvited-to-amitabhs-diwali-party-134203606.html