8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में बने हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र पर एक ट्रोलर ने भद्दा मजाक किया है। बिग बी भी खामोश नहीं रहे और उन्होंने बेहतरीन ढंग से ट्रोलर की क्लास लगा दी। देर रात किए गए उनके पोस्ट पर जब लगातार ट्रोलिंग होने लगी, तो उन्हें इक्का-दुक्का लोगों को सादगी से फटकार लगाई, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी।
अमिताभ बच्चन ने सोमवार की देर रात अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर लिखा, गैजेट टूट जाते हैं, लेकिन लंबी उम्र बनी रहती है। उनकी इस पोस्ट में रमन नाम के एक यूजर ने लिखा, टाइम पर सो जाया करो, वर्ना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी।
अमिताभ बच्चन की पैनी नजर इस कमेंट पर पड़ गई और जवाब में उन्होंने कहा, मेरे मरण (मरने) की बात करने के लिए शुक्रिया। ईश्वर की कृपा।
दूसरे यूजर ने लिखा, अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जाग रहे हो। सो जाइए उम्र हो गई है आपकी। इस पर बिग बी ने ट्रोलर को फटकारते हुए लिखा, एक दिन तुम्हारी भी हो जाएगी। ईश्वर ने चाहा।
अमिताभ बच्चन ने कमेंट का जवाब तो दिया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने अपना ये कमेंट डिलीट कर दिया।
इसके बाद भी अमिताभ बच्चन ने देर रात एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, देट्स इट। उनकी ये पोस्ट देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं कि वो देर रात 3-4 बजे उठ जाते हैं या इस वक्त सोने जाते हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ऐसे भी हैं, जो लगातार उनसे जल्दी सोने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन को आखिरी बार साल 2024 की फिल्म कल्कि 2898AD में देखा गया है। आने वाले समय में बिग बी कल्कि 2898AD पार्ट 2, ब्रह्मास्त्र 2 के अलावा फिल्म रामायण में जटायु और फिल्म जमानत में शिव शंकर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
Source link
#अमतभ #बचचन #क #उमर #पर #टरलर #क #भदद #कमट #जवब #म #बग #ब #बल #मर #मरन #क #बत #करन #क #लए #शकरय #लतड #लगन #क #बद #डलट #कय #कमट



Post Comment