0

अमिताभ बच्चन की तरह स्टंट करना चाहते थे चंकी पांडे: बोले- घोड़े के पैर को पकड़ना था, उसने सीधा माथे पर लात मारी; 32 टांके आए

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Chunky Panday Recalls Getting 32 Stitches After He Tried To Perform A Stunt Like Amitabh Bachchan Na insaafi

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंकी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म ना-इंसाफी में उन्होंने अमिताभ बच्चन की तरह स्टंट करने की कोशिश की थी। इस कारण उन्हें गंभीर चोट आई और उनके माथे पर 32 टांके लगे थे।

शोशा के साथ इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा, ‘मैंने फिल्म ना-इंसाफी की थी, जिसमें मुझसे कहा गया था कि जब घोड़ा कूदेगा तो मुझे उसके पैक को पकड़ना है। मैं ये सीन सुनकर हैरान रह गया और कहा था कि घोड़ा मुझे लात मार देगा। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि अमिताभ बच्चन ने सत्ते पे सत्ता में ऐसा किया था, तुम भी कर सकते हो।’

चंकी ने कहा, ‘एक नए कलाकार के रूप में, हर कोई अमिताभ बच्चन जैसा बनना चाहता है। जब घोड़ा कूदा, मैंने उसके पैर पकड़ लिए। लेकिन उसने एक पैर छुड़ाया और मेरे माथे पर लात मार दी। मैंने फिर अपने माथे को पकड़ा और कैमरामैन से पूछा सर, क्या मैं ठीक हूं? तो कैमरामैन बेहोश हो गया, क्योंकि मेरे सिर से खून बह रहा था। इसके बाद मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मुझे 32 टांके लगे थे’

चंकी पांडे की मानें तो इस हादसे के बाद उनका सेट पर काफी मजाक बनाया गया था। लोगों का कहना था कि उनके सिर के बजाय मुंह में टांके लगाने चाहिए थे, क्योंकि वह बहुत ज्यादा बातें करते हैं।

ना-इंसाफी फिल्म 1989 में आई थी। इसका निर्देशन मेहुल कुमार ने किया। वहीं, इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा , चंकी पांडे , मंदाकिनी , सोनम मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं, चंकी पांडे की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों कॉमेडी के साथ ही नेगेटिव रोल भी किया है। लेकिन अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल के ‘आखिरी पास्ता’ के रूप में उन्हें पसंद किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अमतभ #बचचन #क #तरह #सटट #करन #चहत #थ #चक #पड #बल #घड #क #पर #क #पकडन #थ #उसन #सध #मथ #पर #लत #मर #टक #आए
2024-11-02 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fchunky-panday-recalls-getting-32-stitches-after-he-tried-to-perform-a-stunt-like-amitabh-bachchan-na-insaafi-133893320.html