निजी अस्पताल में इंदिरा भादुड़ी का विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। उनके खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद जया और अभिषेक बच्चन भोपाल पहुंच गए हैं।
By Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 23 Oct 2024 02:49:36 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Oct 2024 03:29:40 PM (IST)
भोपाल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी की तबीयत बिगड़ गई। 94 साल की इंदिरा भादुड़ी भोपाल में रहती हैं। फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हैं। बताया जा रहा है कि जया बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक भी भोपाल पहुंच गए हैं।
इंदिरा के पति तरुण भादुड़ी पत्रकार और लेखक थे, जिनका 1996 में निधन हो गया था। उनकी एक बेटी रीता भादुड़ी भोपाल में ही वैशाली नगर में रहती हैं। रीता के पति राजीव वर्मा मशहूर अभिनेता व रंगकर्मी हैं। News updating…
Source link
#अमतभ #बचचन #क #सस #इदर #भदड #क #तबयत #बगड #असपतल #म #भरत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-amitabh-bachchan-mother-in-law-indira-bhaduri-died-in-bhopal-8356516