0

अमिताभ बोले- अल्लू अर्जुन से मेरी तुलना न करिए: हालांकि मैं भी उनका फैन हूं; एक्टर ने फिल्म पुष्पा 2 की तारीफ की

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केबीसी शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने स्वीकारा कि वे अल्लू अर्जुन के फैन हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि लोग अल्लू से उनकी तुलना न करें।

दरअसल, कोलकाता से आई कंटेस्टेंट रजनी बरनीवाल से बिग बी ने अल्लू अर्जुन के बारे में पूछा। जवाब में रजनी ने कहा- सर, मैं अल्लू अर्जुन और आप दोनों की फैन हूं।

इसके बाद अमिताभ ने कहा- अल्लू अर्जुन एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उन्हें जो पहचान मिली है, वह उनके योग्य हैं। मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं। हाल ही में उनकी फिल्म (पुष्पा 2) रिलीज हुई है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो आपको इसे देखना चाहिए। लेकिन मेरी तुलना उनसे मत कीजिए।

पहले भी कर चुके हैं अल्लू की तारीफ

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने केबीसी पर अर्जुन की तारीफ की है। 2021 की फिल्म पुष्पा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- क्या यह एक प्यारी फिल्म नहीं है? उनकी एक्टिंग शानदार थी।

अल्लू अर्जुन बोले थे- मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं

हाल ही में पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान अल्लू ने कहा था कि अमिताभ बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिनसे उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा- अमिताभ जी मुझे सबसे ज्यादा मोटिवेट करते हैं। मुझे अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा पसंद हैं क्योंकि हम उनकी फिल्में देख कर बड़े हुए हैं। उनका हम पर बहुत प्रभाव रहा है। अगर मुझे एक शब्द में कहना हो तो मैं यही कहूंगा कि मैं अमिताभ जी का बहुत बड़ा फैन हूं।

अल्लू के इस तारीफ पर अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था- अल्लू अर्जुन जी, आपके शब्दों से बहुत विनम्र हूं। आप मुझे उससे ज्यादा देते हैं, जिसका मैं हकदार हूं। हम सभी आपके काम और प्रतिभा के इतने बड़े फैन हैं। आप हम सभी को प्रेरित करते रहें। आपकी निरंतर सफलता के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं।

Source link
#अमतभ #बल #अलल #अरजन #स #मर #तलन #न #करए #हलक #म #भ #उनक #फन #ह #एकटर #न #फलम #पषप #क #तरफ #क
2024-12-28 04:48:41
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famitabh-said-dont-compare-me-with-allu-arjun-134197176.html