0

अमित दीवान सुसाइड केस में FIR: भाजपा नेता के बेटे समेत 8 लोगों पर प्रताड़ना का आरोप; नोट में मिला आईपीएल सट्टे का उल्लेख – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर शहर के 33 साल युवक अमित दीवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को पिपरिया रोड स्थित यशराज होटल के रूम में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस को मौके से 3पेज का सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें

.

मामले में रविवार देर रात को पुलिस ने शहर के 8 युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के बेटे विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, युवा नेता राकेश रघुवंशी, विवेक ठाकुर, भैय्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय और सौरभ शर्मा को आरोपी बनाया है। विक्की शिवहरे, ऋषि सराठे, राकेश रघुवंशी शहर के चर्चित चेहरे है।

होटल के रूम में युवक फांसी पर लटका मिला था।

ऑनलाइन आईपीएल सट्टे, सूदखोरों की प्रताड़ना का जिक्र

जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आईपीएल सट्टे और सूदखोरों की प्रताड़ना का मृतक अमित दीवान ने जिक्र किया था। जिसने परेशान होकर अंत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन और साथियों ने मृतक अमित का शव मीनाक्षी चौक पर रखकर चक्काजाम किया था।

उनकी मांग थी कि जिनकी प्रताड़ना से तंग आकर अमित ने सुसाइड किया। उन लोगों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे।

भाजपा नेता के बेटे सहित 8 पर केस

थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया देर रात विक्की शिवहरे, राकेश रघुवंशी समेत 8 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

मोबाइल शॉप पर काम करता था

जानकारी के मुताबिक मृतक अमित दीवान शहर के एक मोबाइल शॉप पर काम करता था। शनिवार दोपहर में उसने यशराज होटल में एक रूम लिया। जहां वह रातभर रहा, सुबह चेक आउट के दौरान जब वो रूम से बाहर नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने पहले जाकर दरवाजा खटखटाया और आवाज दी।

करीब आधे घंटे फिर दरवाजा खटखटाया, तब भी कोई हलचल नहीं हुई तो होटल के मैनेजर ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही अमित खिड़की के पास फांसी के फंदे पर लटका दिखा। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी जब्त किया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शाम को अंतिम संस्कार किया गया।

मोबाइल के एक पुराने बिल के पीछे अमित ने सुसाइड नोट लिखा।

मोबाइल के एक पुराने बिल के पीछे अमित ने सुसाइड नोट लिखा।

सुसाइड नोट में लिखा-

QuoteImage

ये सब लोग ऑनलाइन मैच खेलते हैं, न पुलिस सुनती है न प्रशासन। ऑनलाइन गेम बहुत हो रहा है। सब तरफ-तरफ चल रहा है। इनके पास एक बार खेल लो परेशान कर देते हैं। होशंगाबाद में दो लोग मरे, अमित उपाध्याय और एक और, अब मैं। इनके चक्कर में हमारे नेता इनका सपोर्ट करते हैं। सीएम 3 तारीक को आएंगे, पर ये नगरी शराब मुक्त नहीं है। मैं जीना चाहता हूं, भोला भैया, दें चुका हूं पैसा, पर ये लोग मांग रहे है। सॉरी दीदी।

QuoteImage

आईपीएल सट्टे और रुपए का उल्लेख

पुलिस को युवक के पास से एक ओर पर्ची मिली। जिसमें लिखा था… इन सब के चेक मेरे दोस्त नीरज महाराज के पास है और न तरुण शर्मा 50000 कैश दिए और उसने जमीन की थी रुपए दिए और आईपीएच खेला, उसमें अभी तक ईएमआई दे रहा हूंं मैं, अब बात विवेक ठाकुर, विक्की शिवहरे आकाश मोबाइल, भैय्यू सराठे, रिशी सराठे, सौरभ शर्मा नितिन इनको पैसे दे दिए। फिर भी परेशान कर रहे हैं।

पुलिस ने इस पर्ची को भी जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

#अमत #दवन #ससइड #कस #म #FIR #भजप #नत #क #बट #समत #लग #पर #परतडन #क #आरप #नट #म #मल #आईपएल #सटट #क #उललख #narmadapuram #hoshangabad #News
#अमत #दवन #ससइड #कस #म #FIR #भजप #नत #क #बट #समत #लग #पर #परतडन #क #आरप #नट #म #मल #आईपएल #सटट #क #उललख #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link