0

अमित शाह का पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को जवाब- ‘यह मोदी सरकार है, न आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न आतंकवाद’

Share

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान के बाद भारत में सियासी बवाल मचा है। एक तरह से कांग्रेस को एक बार फिर पाकिस्तान का साथ मिला है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस देश को तोड़ने की बात करती है और पाकिस्तान इसका फायदा उठाता है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 19 Sep 2024 10:34:11 AM (IST)

Updated Date: Thu, 19 Sep 2024 01:48:49 PM (IST)

अमित शाह का पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को जवाब- ‘यह मोदी सरकार है, न आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न आतंकवाद’
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बीच आई है।

HighLights

  1. JK में 10 साल बाद हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  2. पहले चरण में लोगों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
  3. भाजपा ने बता रही आर्टिकल 370 हटने का असर

एजेंसी, इस्लामाबाद (JK Assembly Election 2024)। जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधायक चुनाव हो रहे हैं और जनता लोकतंत्र के यज्ञ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। यह बात पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही है।

ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल होना चाहिए और इस मुद्दे पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान का समर्थन हासिल है।

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से चर्चा में ख्वाजा आसिफ ने उम्मीद जताई कि एक दिन जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35ए की एक बार फिर बहाली होगी। इस तरह नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लोगों को जो जख्म दिए हैं, उन पर कुछ महरम लगेगा।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर अमित शाह का पलटवार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। शाह ने एक्स पर लिखा- ‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है।’

‘इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।’

‘एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है।’

कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।’

naidunia_image

और क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

  • पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के मुद्दे पर शहबाज शरीफ सरकार और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन एक ही पेज पर थे।
  • जियो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतेगा और केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में आएगा।
  • आसिफ ने कहा, ‘उन्होंने (गठबंधन) इसे एक चुनावी मुद्दा बना दिया है। पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए एक ही पक्ष में हैं।’

Source link
#अमत #शह #क #पकसतन #क #रकष #मतर #क #जवब #यह #मद #सरकर #ह #न #आरटकल #वपस #आन #वल #ह #और #न #आतकवद
https://www.naidunia.com/world-pakistan-hopes-congress-will-again-bring-article-370-jk-will-get-relief-from-the-wounds-given-by-modi-8351193