तस्वीर को फाइनल टच देता अमृतसर का आर्टिस्ट रूबल।
पंजाब के अमृतसर में आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर कैनवास पर उकेरी है। यह रूबल की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए तोहफा है, जिसे वह अमेरिका के व्हाइट हाउस भेजना चाहते हैं। इसस
.
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 45वें राष्ट्रपति के तौर पर भी पदभार संभाला था। तस्वीर बनाते हुए रूबल ने कामना की है कि नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद अमेरिका और भारत के रिश्ते मधुर होंगे।
रूबल द्वारा बनाए गए महान व्यक्तित्वों के चित्र।
क्वाड देशों की बैठक के लिए भारत आएंगे
डोनाल्ड ट्रंप इस साल क्वाड देशों की बैठक के लिए भारत आएंगे। भारत ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेताओं के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। यह सम्मेलन अप्रैल या अक्टूबर में हो सकता है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस साल के अंत तक अमेरिका का दौरा कर सकते हैं।
1 जनवरी से बनानी शुरू की तस्वीर
रूबल ने बताया कि उन्होंने 1 जनवरी से इस तस्वीर को बनाना शुरू किया था और आज उन्होंने इसे अंतिम रूप दिया है। इन 19 दिनों में वे हर दिन जितना संभव हो सके उतना समय दे रहे थे ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले इसे पूरा किया जा सके। आज यह तस्वीर पूरी हो गई है।
डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर बनाते हुए रूबल।
5 बॉय 7 फीट की है तस्वीर
रूबल ने बताया कि इस तस्वीर की लंबाई 7 फीट है, जबकि चौड़ाई 5 फीट है। उन्होंने इस तस्वीर को तैयार करने के लिए ऐक्रेलिक रंगों का इस्तेमाल किया है। वह जल्द से जल्द इस तस्वीर को व्हाइट हाउस भेजना चाहते हैं, ताकि उनका तोहफा डोनाल्ड ट्रंप तक पहुंच सके।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Famritsar%2Fnews%2Famerica-new-president-artist-made-donald-trump-portrait-amritsar-134319934.html
#अमतसर #क #आरटसट #न #बनई #डनलड #टरप #क #तसवर #कल #बनन #ज #रह #ह #अमरक #क #रषटरपत #वहइट #हउस #भजन #चहत #ह #तहफ #Amritsar #News