अमृत प्रोजेक्ट में 3-3 करोड़ से बनी पानी की तीन टंकियां दो साल से सिर्फ इसलिए सूखी हैं कि इन टंकियों से अभी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाना बाकी है। हर टंकी से 8 से 10 हजार हाउस कनेक्शन होना हैं। वहीं प्रत्येक टंकी से 20 से ज्यादा कॉलोनियां जुड़ी हैं। अभी इ
.
पालीवाल नगर टंकी से डिस्ट्रीब्यूशन लाइनें इसलिए नहीं डलीं, क्योंकि मनीषपुरी की लिंक रोड का विवाद है। अलाइनमेंट को लेकर कई लोग विरोध दर्ज करवा रहे हैं। दो साल पहले निगम प्रशासन ने मनीषपुरी की रोड का काम शुरू करवा दिया था, लेकिन अभी भी काम सुस्त पड़ा है। वहीं, गांधी नगर टंकी से टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है। हालांकि सप्लाय अभी शुरू होना बाकी है।
गोंदवले धाम टंकी : 10 फीसदी काम बाकी
वार्ड 85 में गोंदवले धाम के पास नई पानी की टंकी बनाई गई है। अब तक हाउस कनेक्शन और उसे भरने की लाइन नहीं डाली जा सकी है। निगम निधि से इसका काम फरवरी 2023 में शुरू हुआ था। 90 फीसदी काम हो गया। इसकी लागत 2 करोड़ 40 लाख थी। 70 फीसदी भुगतान भी हो चुका है।
बचा भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार ने काम करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद निगम ने भुगतान करवाया। अभी यहां की आबादी पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर है या बोरिंग के पानी पर निर्भर है। वार्ड 85 के पार्षद व एमआईसी सदस्य राकेश जैन का कहना है, वार्ड में जलसंकट बड़ी समस्या है। इस टंकी से आपूर्ति शुरू हो जाए तो 15 से 20 हजार लोगों को फायदा होगा।
इधर, 16 टंकियों से आज सप्लाय प्रभावित रहेगी
शनिवार को नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद कर दिए गए। ग्राम आशापुरा के पास मिश्रा क्रशर स्टोर के पास लीकेज होने से वेल्डिंग का काम किया जा रहा है। सुधार होने के बाद शाम पौने 6 बजे पंप चालू भी कर दिए गए। नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रेशर रात 10 बजे तक आया। इसके बाद टंकियां भरने की कवायद शुरू हुई।
टंकियां नहीं भर पाने के कारण रविवार को कुछ इलाकों में जलप्रदाय व्यवस्था बाधित होगी। नंदानगर रोड नंबर 13, कॉटन अड्डा, स्कीम नंबर 114 पार्ट 2, नानक नगर, स्कीम नंबर 78, स्कीम 54, एमवाय, स्नेह नगर, खातीवाला टैंक, महालक्ष्मी, टूटी प्रेस, मूसाखेड़ी, रेती मंडी, रेडियो कॉलोनी, सर्वसुविधानगर और भूरी टेकरी की टंकी से जुड़े उपभोक्ता परेशान हो सकते हैं।
डिस्ट्रीब्यूशन लाइन जल्द ही डालेंगे ^टंकियों से डिस्ट्रीब्यूशन लाइन जल्द डालेंगे गोंदवले धाम वाली टंकी का काम थोड़ा धीमे हुआ था, लेकिन अब काम पूरा हो चुका है। अभी वहां लाइन पूरी नहीं डली है। विदुर नगर की टंकी से आगे लाइन को लाया जाएगा, ताकि इस टंकी को भरा जा सके। कनेक्शन का काम चल रहा है। पालीवाल नगर, गांधीनगर और सुनिकेत गार्डन वाली टंकी से हाउस कनेक्शन होना बाकी है। इसके टेंडर हो चुके हैं। – संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नर्मदा परियोजना
#अमत #परजकट #करड़ #खरच #टक #तयर #लकन #सल #स #पन #सपलय #नह #Indore #News
#अमत #परजकट #करड़ #खरच #टक #तयर #लकन #सल #स #पन #सपलय #नह #Indore #News
Source link