भोपाल में 12वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन। जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर होगी चर्चा।
राजगढ़ में अमेरिका और युगांडा के 45 सदस्यीय दल ने मोहनपुरा और कुंडलियां परियोजना का दौरा किया। ये दौरा भोपाल में आयोजित होने वाले 12वें अंतर्राष्ट्रीय जल और पर्यावरण सम्मेलन से एक दिन पहले मंगलवार को किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्त
.
कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दल ने कुंडलिया डेम और मुंडी पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने दाब युक्त सिंचाई प्रणाली के कामकाजी पहलुओं को समझा। परियोजना अध्यक्ष विकास राजोरिया और शुभंकर विश्वास ने दल को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कैसे ये किसानों तक सिंचाई पानी पहुंचाती है। साथ ही परियोजना से संबंधित चुनौतियों और सफलता के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मोहनपुरा के लगदरिया पंप हाउस में पथरीले इलाकों से पानी पहुंचाने की तकनीकी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।
अमेरिकी विशेषज्ञों ने परियोजना की सराहना की अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स के प्रेसिडेंट फिनोस्की पेरामेरा ने परियोजना की सराहना करते हुए कहा, “ये परियोजना बंजर भूमि में जीवन लाने का अद्भुत कार्य कर रही है।” कैरोल हेडॉक ने परियोजना की इंजीनियरिंग को अद्भुत और नवाचार से भरा हुआ बताया। सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के अनुकूल जल अवसंरचना निर्माण पर 125 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन में जल और पर्यावरण से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दल ने कुंडलिया डेम और मुंडी पंप हाउस का निरीक्षण किया।
जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर होगा संवाद ये सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इसमें अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स (ASCE), पर्यावरण और जल संसाधन संस्थान (EWRI) और मध्य प्रदेश राज्य जल संसाधन विभाग (MPWRD) के सहयोग से विभिन्न जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर संवाद होगा।
ये उपस्थित रहे- इस दौरान जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, कलेक्टर गिरीश मिश्रा, एसपी आदित्य मिश्रा, सीई जीपी सिलावट, परियोजना प्रबंधक संदीप दुबे, सहायक प्रबंधक विपिन तिवारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
#अमरक #और #यगड #क #सदसयय #दल #क #रजगढ #भरमण #कलकटर #क #मरगदरशन #म #वशषजञ #न #महनपर #और #कडलय #परयजन #क #दर #कय #rajgarh #News
#अमरक #और #यगड #क #सदसयय #दल #क #रजगढ #भरमण #कलकटर #क #मरगदरशन #म #वशषजञ #न #महनपर #और #कडलय #परयजन #क #दर #कय #rajgarh #News
Source link