वॉशिंगटन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इजराइल को सभी अमेरिकी मदद बंद की जानी चाहिए। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/comp-1-11_1735799051.gif)
इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इजराइल को सभी अमेरिकी मदद बंद की जानी चाहिए।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार को नए साल के मौके पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने टाइम्स स्क्वायर पर जमा होकर इजराइल के खिलाफ तीसरा इंतिफादा शुरू करने की मांग की। इजराइल विरोधी तख्तियां लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा- जायोनिज्म कैंसर है, ईरान के खिलाफ कोई युद्ध नहीं और इजराइल को सभी अमेरिकी मदद बंद करो।
इस प्रदर्शन का आयोजन फिलिस्तीनी युवा आंदोलन, पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन और पीपुल्स फोरम ने किया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए – सिर्फ एक ही हल इंतिफादा, विरोध शानदार है – हम जीतेंगे होंगे, और हमें गाजा पर फक्र है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला प्रदर्शनकारी ने गोरे लोगों पर तंज करते हुए कहा- हम तुम्हें वापस यूरोप भेज रहे हैं। यूरोप वापस जाओ, यूरोप वापस जाओ। वहीं एक प्रदर्शनकारी ने मेगाफोन पर चिल्लाकर कहा कि साल 2024 जायोनिज्म के अपराधों के खिलाफ संघर्ष का साल है।
जायोनिज्म एक धार्मिक और राजनीतिक आंदोलन है। यह इसराइल के ऐतिहासिक भूभाग में यहूदी देश की पुनर्स्थापना का समर्थन करता है।
![न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के खिलाफ तीसरा इंतिफादा शुरू करने की मांग की।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/comp-11-1_1735798924.gif)
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के खिलाफ तीसरा इंतिफादा शुरू करने की मांग की।
खास बात यह था कि इस विरोध प्रदर्शन से कुछ देर पहले ही न्यू ऑर्लीन्स में एक शख्स ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में तेज रफ्तार ट्रक से हमला कर सैकड़ों लोगों को रौंद दिया था।
इंतिफादा का मतलब जानिए
इंतिफादा एक अरबी शब्द है। इसे अंग्रेजी में ‘शेक ऑफ’ कहते हैं। इजराइल के खिलाफ विद्रोह और उस पर जोरदार हमले को फिलिस्तीन के लोग इंतिफादा कहते हैं। एक ऐसा हमला जो इजराइल को पूरी तरह से हिला कर रख दे। 1987 में फिलिस्तीन में इस शब्द का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा।यह वह मौका था, जब इजराइली सैनिकों के खिलाफ लोग वेस्ट बैंक और गाजा में जोरदार विरोध जता रहे थे।
फिलिस्तीन मूल के अमेरिकी प्रोफेसर एडवर्ड सईद ने 1989 में इंतिफादा शब्द की व्याख्या की थी। उन्होंने कहा था कि ये अपनी जमीन, देश और इतिहास बचाने के लिए फिलिस्तीनियों की इजराइल के खिलाफ एक तरह की जवाबी कार्रवाई है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/_1735798873.jpg)
तुर्किये के इस्तांबुल में भी इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन
नए साल के मौके पर तुर्किये के इस्तांबुल में भी इजराइल के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस्तांबुल के गलाटा ब्रिज पर बड़ी तादाद में लोगों ने जमा होकर आजाद फिलिस्तीन के नारे लगाए। इसका आयोजन नेशनल विल प्लेटफॉर्म ने किया था।
तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन के बेटे बिलाल एर्दोगन ने इस दौरान गाजा पर इजराइली हमले की आलोचना की। उन्होंने सीरिया में हाल ही में बशर अल असद के तख्तापलट का जिक्र करते हुए कहा- सीरिया के मुसलमान मजबूत हौसले वाले और सब्र करने वाले हैं। इस वजह से उन्होंने जीत हासिल की। सीरिया के बाद अब गाजा भी घेराबंदी से आजाद होगा।
![इस्तांबुल के गलाटा ब्रिज पर हुए प्रदर्शन को राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन के बेटे बिलाल एर्दोगन ने संबोधित किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/2025-01-01t110447z590407406rc2x0cawwu7hrtrmadp3isr_1735798830.jpg)
इस्तांबुल के गलाटा ब्रिज पर हुए प्रदर्शन को राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन के बेटे बिलाल एर्दोगन ने संबोधित किया।
————————————————
यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिका के न्यूयॉर्क में नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 घायल:हमलावर ने एक बच्ची और मां को ढाल बनाया; 24 घंटे में दूसरी घटना
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/comp-1-861735798683_1735799426.gif)
अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर में एक नाइट क्लब में भी बुधवार देर रात गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में लगभग 11 लोग घायल हुए हैं। हमलावर ने एक 12 साल की बच्ची और उसकी मां को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करते हुए गोलीबारी की। बच्ची और मां दोनों गोलीबारी में घायल हुई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…