वॉशिंगटन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर में बुधवार देर रात एक नाइट क्लब में गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में लगभग 11 लोग घायल हुए हैं।
हमलावर ने एक 12 साल की बच्ची और उसकी मां को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करते हुए गोलीबारी की। बच्ची और मां दोनों गोलीबारी में घायल हुई हैं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटना को लेकर फिलहाल न्यूयॉर्क पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। अभी आरोपी हमलावर से जुड़ी जानकारियां भी सामने नहीं आई है।
जिस नाइट क्लब में गोलीबारी हुई है, उसका नाम एमाजूरा नाइट क्लब है। घटना स्थानीय समयानुसार रात 11:20 बजे हुई।
गोलीबारी के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
हमले के बाद मौके पर गोलीबारी की मार्किंग करते पुलिसकर्मी।
24 घंटे में गोलाबारी की दूसरी घटना
अमेरिका में बीते 24 घंटों में गोलीबारी की ये दूसरी घटना है। इससे पहले लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था। इसमें 15 की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
ट्रम्प होटल के बाहर टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट
लॉस वेगास में ट्रम्प होटल के बाहर बुधवार रात को एक टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट हो गया। डोनाल्ड ट्रम्प के लास वेगास होटल के बाहर बुधवार को एक टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट हो गया। इस ट्रक में आतिशाबाजी का सामान रखा हुआ था। ब्लास्ट की वजह से ट्रक के अंदर मौजूद शख्स की मौत हो गई है। इसके अलावा आसपास के 7 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस फिलहाल इस मामले में आतंकी हमले के एंगल की जांच कर रही है।
वहीं राष्ट्रपति बाइडेन ने जानकारी दी कि एजेंसिया न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले और ट्रम्प के होटल के बाहर हुए ब्लास्ट के बीच लिंक की जांच कर ही है। अभी तक की जांच में दोनों घटनाओं में कोई संबंध नहीं मिला है।
दूसरी तरफ टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने टेस्ला ट्रक में हुए ब्लास्ट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रक में ब्लास्ट उसमें रखे हुए आतिशबाजी के सामान की वजह से हुआ।
यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो में भी फायरिंग, 10 की मौत
यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो में नए साल के मौके पर एक शख्स ने बार में फायरिंग कर अपने ही परिवार के सदस्यों समेत 10 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों में परिवार के अलावा बार के मालिक और उसके 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 4 लोग घायल भी हुए हैं।
आरोपी हमलावर की पहचान 45 साल के आको मार्टिनोविक के रूप में हुई है, जो हमले के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इलाके की सभी सड़कों को बंद कर दिया और उसकी तलाश में जुट गई।
हालांकि बाद में पता चला कि आरोपी हमलावर ने आत्महत्या कर ली है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
हम खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…
Source link
#अमरक #क #नययरक #म #नइट #कलब #म #गलबर #घयल #हमलवर #न #एक #बचच #और #म #क #ढल #बनय #घट #म #दसर #घटन
https://www.bhaskar.com/international/news/shooting-at-a-nightclub-in-new-york-usa-11-injured-134224180.html