US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस के बीच हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में दो प्रमुख राजनीतिक दल होते हैं। रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी। इन दोनों पार्टियों के प्रतीक हाथी और गधा हैं। यह प्रतीक अमेरिकी राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इनका एक रोचक इतिहास है। तो चलिए आपको अमेरिका के चुनाव से जुड़े हाथी और गधे की रोचक कहनी बताते हैं।
रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक है हाथी
रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक हाथी है और इसकी शुरुआत 7 नवंबर, 1874 तब हुई थी जब मशहूर कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने इसे पहली बार एक राजनीतिक कार्टून में इस्तेमाल किया था। नास्ट ने हार्पर्स वीकली पत्रिका में एक कार्टून प्रकाशित किया, जिसमें एक हाथी को “रिपब्लिकन वोट” के रूप में दर्शाया गया था। इस कार्टून ने हाथी को रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक बना दिया। इसके पीछे मुख्य विचार था कि हाथी एक मजबूत, स्थिर और गौरवशाली जानवर है, जो रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों और विचारधारा का प्रतीक है।
डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक है गधा
डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा है। यह प्रतीक पहली बार 1828 के राष्ट्रपति चुनाव में तब उभरा जब एंड्र्यू जैक्सन, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे, को उनके विरोधियों ने “जैकस” (गधा) कहकर अपमानित किया। जैक्सन ने इस अपमानजनक उपनाम को गर्व से अपनाया और अपने प्रचार अभियान में गधे का उपयोग करना शुरू किया। बाद में, थॉमस नास्ट ने 1870 के दशक में अपने कार्टूनों में गधे का उपयोग किया, जिससे यह प्रतीक डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ स्थायी रूप से जुड़ गया। गधा, डेमोक्रेटिक पार्टी की सादगी, मेहनत और जनसाधारण के प्रति निष्ठा का प्रतीक है।
US Presidential Election Donkey and Elephant
प्रतीकों का महत्व
हाथी और गधा, दोनों प्रतीक अमेरिकी राजनीति में महत्वपूर्ण हैं और इनका इस्तेमाल राजनीतिक संवाद, चुनाव अभियानों और मीडिया में व्यापक रूप से होता है। ये प्रतीक ना केवल पार्टियों की पहचान का हिस्सा हैं, बल्कि राजनीतिक विचारधाराओं और सिद्धांतों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हाथी रिपब्लिकन पार्टी की ताकत, स्थिरता और कंजर्वेटिव नीतियों का प्रतीक है, जबकि गधा डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रगतिशीलता, मेहनत और जनसाधारण के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें:
US Presidential Election: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में क्या हैं रेड, ब्लू और पर्पल राज्य, जानें कहां है टक्कर
अमेरिकी चुनावों में बढ़ रह भारतवंशियों का दबदबा, 3 दर्जन से ज्यादा ने चुनावी मैदान में ठोकी ताल
Latest World News
Source link
#अमरक #क #रषटरपत #चनव #म #हथ #और #गध #कस #बन #चनव #क #परतक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-presidential-election-know-how-donkey-and-elephant-represent-democrats-and-republicans-in-elections-2024-11-05-1088417