America Firing: अमेरिका के वॉशिंगटन में गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम रवितेज है, जो हैदराबाद के आरके पुरम का निवासी था। रवितेज 2022 मार्च में अमेरिका गया था और मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। घटना के बाद हैदराबाद में रवितेज के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम हैं। यहां हजारों लोग इस तरह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
शिकागो में भारतीय की हत्या
बीते साल नवंबर के महीने में भी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक वहां पर काम करता था। मृतक की पहचान साई तेजा नुकारापु (22) के रूप में हुई थी।
भारतीय छात्र की मौत
अमेरिका में यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी भारतीय की जान गई हो। साई तेजा नुकारापु से पहले बीते साल जून के महीनें में आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के रहने वाले 32 वर्षीय छात्र दासारी गोपीकृष्ण की अमेरिका के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी। गोपीकृष्ण बेहतर आजीविका की तलाश में अमेरिका गया था और वहां एक सुपरमार्केट में काम कर रहा था। गोलीबारी के दौरान दासारी गोपीकृष्ण काउंटर पर मौजूद था।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ में होते हैं सिर्फ 35 शब्द, जानिए क्या बोलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले भरी हुंकार, बोले ‘अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा’
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Famerica-hyderabad-youth-shot-dead-in-washington-2025-01-20-1106727
#अमरक #क #वशगटन #म #हई #गलबर #हदरबद #क #यवक #क #लग #गल #मत #India #Hindi