0

अमेरिका ने अधिकारियों पर कसी नकेल, WHO के साथ तुरंत काम बंद करने का जारी किया फरमान – India TV Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन

Image Source : WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन

न्यूयॉर्क: अमेरिका के जन स्वास्थ्य अधिकारियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ तत्काल प्रभाव से काम करना बंद करने को कहा गया है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अधिकारी जॉन केंगसॉन्ग ने एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों को को एक ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ काम करने वाले सभी कर्मचारी उसके साथ सहयोग तुरंत बंद कर दें और आगे के निर्देश की प्रतीक्षा करें।

बीमारियों की रोकथाम में होगी मुश्किल

अमेरिका के इस कदम को लेकर विशेषज्ञों ने कहा कि अचानक उठाया गया यह कदम आश्चर्यजनक है और इससे अफ्रीका में मारबर्ग वायरस और एमपॉक्स के प्रकोप की रोकथाम और जांच के काम में बाधा आएगी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारी अमेरिकी पशुओं में ‘बर्ड फ्लू’ के प्रकोप पर नजर रख रहे हैं। 

ज्ञापन में क्या कहा गया?

‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने केंगसॉन्ग द्वारा भेजे ज्ञापन की प्रति देखी, जिसमें कहा गया है कि काम रोकने की नीति ‘‘तकनीकी कार्य समूहों, समन्वय केंद्रों, सलाहकार बोर्ड, सहकारी समझौतों या अन्य माध्यमों से डब्ल्यूएचओ के साथ जुड़े सभी सीडीसी कर्मचारियों पर लागू होती है।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि सीडीसी कर्मचारियों को डब्ल्यूएचओ के कार्यालयों में जाने की अनुमति नहीं है। 

अमेरिका को करना होगा प्रक्रिया का पालन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पिछले सप्ताह एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, लेकिन यह तत्काल प्रभाव से लागू नहीं हुआ था। डब्ल्यूएचओ से बाहर निकलने के लिए संसद की मंजूरी की आवश्यकता होगी और अमेरिका को चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करना होगा। इसके अलावा अमेरिका को एक साल पहले नोटिस भी देना होगा। (एपी)

यह भी पढ़ें:

शहबाज सरकार की हो गई बेइज्जती! इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पर भड़के पाकिस्तानी; बोले ‘भारत ने बदला लिया’

PM मोदी जल्द कर सकते हैं अमेरिका की यात्रा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया समय

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Famerica-issued-an-order-to-immediately-stop-working-with-who-2025-01-28-1108815
#अमरक #न #अधकरय #पर #कस #नकल #क #सथ #तरत #कम #बद #करन #क #जर #कय #फरमन #India #Hindi