0

अमेरिका ने बांग्लादेश की सभी मदद रोकी: सब्सिडी और समझौते तुरंत बंद करने का आदेश; ट्रम्प ने दिया था एग्जीक्यूटिव ऑर्डर

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने रविवार यानी आज बांग्लादेश को दी जाने वाले सभी तरह की मदद बंद करने का फैसला किया है। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने बांग्लादेश में अपनी सभी परियोजनाओं को बंद करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इसे लेकर USAID की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया है। इस लेटर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का हवाला देते हुए कहा गया-

QuoteImage

सभी USAID भागीदारों को आदेश दे रहे हैं कि वे USAID और बांग्लादेश कॉन्ट्रैक्ट के तहत किए जाने वाली सब्सिडी, सहकारी समझौते या अन्य सहायता के काम को तुंरत बंद या सस्पेंड कर दें।

QuoteImage

इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार से इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस आदेश में गरीब देशों को मिलने वाले स्वास्थ मदद पर भी रोक लगा दी गई है।

अमेरिकी की यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी पूरी दुनिया में डेवलपमेंट कार्यों के लिए मदद देती है। इस मकसद लोकतंत्र को बढ़ावा देना और गरीबी कम करना है।

USAID कैसे काम करती है?

  • USAID अलग देशों की सरकारों, NGO, प्राइवेट सेक्टर और लोकल समुदायों को साथ मिलकर काम करती है।
  • इसे अमेरिकी संसद से पैसा मिलता है, जिसे ये अलग प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल करती है।
  • यह हेल्थ, एजुकेशन, आर्थिक विकास, लोकतंत्र और गवर्नेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट में मदद करती है।
  • USAID दुनिया के लगभग 100 देशों में काम करती है, जिनमें अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट प्रमुख हैं।
  • इसका मकसद अमेरिकी विदेश नीति को आगे बढ़ाना और दुनिया भर के अलग अलग संकट से जूझना है।

डेमोक्रेट समर्थक मानी जाती है बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को अमेरिका की विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी का समर्थक माना जाता है। 4 महीने पहले उन्होंने शेख हसीना का तख्तापलट करने के बाद मोहम्मद यूनुस ने UNGA की मीटिंग में हिस्सा लिया था। इस समय तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें गले लगा लिया था।

4 महीने पहले UNGA में शामिल होने पहुंचे यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की थी। बाइडेन ने यूनुस को गले लगाया था।

4 महीने पहले UNGA में शामिल होने पहुंचे यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की थी। बाइडेन ने यूनुस को गले लगाया था।

ट्रम्प ने की थी यूनुस सरकार की आलोचना

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उस पर हिंदुओं पर हमला करने का आरोप लगाया था। तब ट्रम्प ने कहा था-

QuoteImage

बांग्लादेश में भीड़ हिंदुओं पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है। वहां अराजकता की स्थिति है। मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी भी नहीं होता। कमला और बाइडेन ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है।

QuoteImage

बांग्लादेश और पाकिस्तान में डाइरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का घोषणा

दूसरी तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश ने आपसी रिश्तों को मजबूत करने के लिए दोनों में बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की योजना का ऐलान किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक बांग्लादेश हाई कमिश्नर मोहम्मद इकबाल हुसैन ने शनिवार को पाकिस्तान के पेशावर मीडिया को इस बारे में बताया। दोनों देशों के बीच 2018 से कोई डाइरेक्ट फ्लाइट नहीं है।

बांग्लादेश हाई कमिश्नर ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तरह के फैसलों से टूरिज्म, शिक्षा और व्यापार समेत अलग अलग सेक्टर में सहयोग बढ़ेगा। हालांकि, डाइरेक्ट फ्लाइट के लिए अभी कोई समय सीमा घोषित नहीं की गई।

इकबाल हुसैन ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते व्यापार और डिप्लोमैटिक रिश्तों का भी जिक्र किया और कहा कि ये संबंध और मजबूत होते रहेंगे।

————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प ने दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक लगाई:इजराइल और मिस्र को दी छूट, यूक्रेन पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है असर

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार से इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस आदेश में गरीब देशों को मिलने वाले स्वास्थ्य मदद पर भी रोक लगा दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Famerica-stopped-all-kinds-of-aid-to-bangladesh-134362045.html
#अमरक #न #बगलदश #क #सभ #मदद #रक #सबसड #और #समझत #तरत #बद #करन #क #आदश #टरमप #न #दय #थ #एगजकयटव #ऑरडर