वॉशिंगटन58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वादे के मुताबिक अवैध अप्रवासी अपराधियों को पूर्वी क्यूबा के ग्वांतानामो बे में बनी जेल में भेजना शुरू कर दिया है। अमेरिकी सेना का एक विमान 10 अपराधियों को लेकर मंगलवार को यहां पहुंचा।
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रवक्ता ट्रिकिया मैकलॉफिन ने बताया कि ये सभी अपराधी हैं। इन पर जघन्य अपराधों में शामिल रहने के आरोप हैं।
ग्वांतानामो बे अमेरिकी नौसेना का का एक बेस है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने यहां 30 हजार अप्रवासियों को रखने के लिए आदेश दिए हैं। इस जेल को दुनिया की सबसे खतरनाक जेल माना जाता है। यहां से अमानवीय यातनाओं की खबरें सामने आती रही हैं।
तस्वीरों में ग्वांतानामो-बे जेल…
क्यूबा के US नेवल बेस पर मौजूद ग्वांतानामो-बे दुनिया की सबसे विवादित और बदनाम जेल है।
9/11 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले के संदिग्ध आतंकियों को इसी जेल में बंद किया गया था।
यह जेल ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन को लेकर बदनाम है।ओबामा ने 2008 में इसे बंद करने की बात कही थी।
ग्वांतानामो बे का इलाका 1903 से अमेरिका के पास है। क्यूबा इसे अवैध कब्जा मानता है।
अवैध अप्रवासियों के खिलाफ ट्रम्प ने जारी किया आदेश ट्रम्प ने 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद अवैध अप्रवासियों की एंट्री बैन करने, उन्हें डिपोर्ट करने और जन्मजात नागरिकता (बर्थराइट सिटिजनशिप) को खत्म करने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है।
प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा अप्रवासी हैं। दुनिया के कुल 20% अप्रवासी अमेरिका में ही रहते हैं। 2023 तक यहां रहने वाले अप्रवासियों की कुल संख्या 4.78 करोड़ थी। ट्रम्प का मानना है कि दूसरे देशों से लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसकर अपराध करते हैं।
——————————————-
यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टक्कर:प्लेन और चॉपर नदी में गिरे, 18 शव बरामद; प्लेन में 64 लोग सवार थे
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात को एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 18 शव बरामद कर लिए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fus-sends-10-illegal-immigrant-criminals-to-guantanamo-bay-134418581.html
#अमरक #न #अवध #अपरवसय #क #गवतनम #ब #भज #य #सभ #अपरध #गवतनम #दनय #क #सबस #खतरनक #जल #हजर #अपरवसय #क #रखन #क #तयर
https://www.bhaskar.com/international/news/us-sends-10-illegal-immigrant-criminals-to-guantanamo-bay-134418581.html