0

अमेरिका में तूफान और बवंडर से 37 की मौत: 8 राज्यों में 2 दिन में आए 40 बवंडर, 2 लाख घरों की बिजली गुल रही

वॉशिंगटन DC3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तूफान से मिसौरी राज्य में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई। - Dainik Bhaskar

तूफान से मिसौरी राज्य में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई।

अमेरिका के कई राज्यों में भयंकर तूफान और बवंडर (टॉरनेडो) से 37 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलबामा, मिसीसिपी, लुसियाना, इंडियाना, अरकंसास, मिसौरी, इलिनॉय और टेनेसी राज्य में शनिवार और रविवार को 40 बवंडर आए।

मिसौरी में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई। कैनसस में धूलभरी आंधी के चलते हाईवे पर लगभग 50 गाड़ियां टकरा गईं। इसमें 8 लोगों की मौत हुई। मिसिसिपी में 6 लोगों की मौत हो गई।

10 करोड़ अमेरिकी आबादी प्रभावित हुई। 2 लाख घरों में बिजली गुल हो गई। अरकंसास में आंधी की रफ्तार 265 किमी/घंटे रिकॉर्ड की गई। इमारतें और सड़कें तबाह हो गई।

कनाडाई बॉर्डर पर बर्फीले तूफान और गर्म इलाकों में जंगलों में आग लगने की आशंका थी।

तस्वीरों ने देखिए तूफान की तबाही…

तूफान की वजह से 10 करोड़ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तूफान की वजह से 10 करोड़ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नेशनल वेदर सर्विस का कहना है कि अब बवंडर का खतरा खत्म हो चुका है।

नेशनल वेदर सर्विस का कहना है कि अब बवंडर का खतरा खत्म हो चुका है।

मिसौरी राज्य में तूफान के चलते कई घर पूरी तरह तबाह हो गए।

मिसौरी राज्य में तूफान के चलते कई घर पूरी तरह तबाह हो गए।

मिसौरी के टेलरटाउन में एक व्यक्ति ने अपने घर के अंदर से बवंडर का वीडियो रिकॉर्ड किया।

मिसौरी के टेलरटाउन में एक व्यक्ति ने अपने घर के अंदर से बवंडर का वीडियो रिकॉर्ड किया।

ट्रम्प बोले- पीड़ितों की मदद के लिए तैयार

नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि बवंडर लगभग खत्म हो चुका है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च में इस तरह के मौसमी बदलाव सामान्य बात है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया कहा कि उनकी सरकार पीड़ितों की मदद के लिए तैयार है।

उन्होंने रविवार को पोस्ट किया कि मेरा साथ मिलकर इन भयानक तूफानों से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें!

तूफान की रफ्तार बढ़ती तो, बेसबॉल के साइज के ओले गिरते

  • अमेरिकी स्टॉर्म प्रिडिक्शन सेंटर का कहना था कि अगर इस टॉरनेडो गति से कम नहीं होती तो कई गंभीर खतरे हो सकते थे। कई राज्यों में बेसबॉल के आकार के ओले गिरने और टॉरनेडो आने की खतरा था।
  • ईस्ट लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा, वेस्ट जॉर्जिया और फ्लोरिडा को टॉरनेडो के अलर्ट पर रखा गया था। टेक्सास, कंसास, मिसौरी और न्यू मेक्सिको में जंगल की आग का खतरा था।
  • टेक्सास, ओक्लाहोमा, मिसौरी, इलिनोय, इंडियाना और मिशिगन में तेज हवाओं के चलते दो लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई थी।
  • नेशनल वेटर सर्विस ने साउथ डकोटा और वेस्ट मिनेसोटा के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की थी।

खबरें और भी हैं…

#अमरक #म #तफन #और #बवडर #स #क #मत #रजय #म #दन #म #आए #बवडर #लख #घर #क #बजल #गल #रह
https://www.bhaskar.com/international/news/us-states-tornadoes-wildfires-and-dust-storms-37-dead-134670988.html