बोगोटा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुस्तावो पेट्रो 2022 में कोलंबिया के राष्ट्रपति बने थे।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासियों से वापस देश लौटने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं अमेरिका में बिना दस्तावेज वाले कोलंबियाई लोगों से अपील करता हूं कि वे उस देश में अपनी नौकरी तुरंत छोड़ दें और जितनी जल्दी हो सके कोलंबिया लौट आएं और देश का निर्माण करें।
उन्होंने कहा कि कोलंबिया सरकार उन सभी लोगों को बिजनेस करने के लिए कर्ज देगी जो कोलंबिया लौटने की पेशकश स्वीकार करेंगे। हालांकि उन्होंने इस बारे में यह नहीं बताया कि कोलंबिया लौटने वाले लोगों को कितनी रकम मिलेगी।
प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में करीब 2 लाख अवैध कोलंबियाई रहते हैं। कोलंबिया की आबादी 5 करोड़ से ज्यादा है।
अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासियों को प्लेन से उनके देश भेजा जा रहा है।
कोलंबियाई बोले- पहले देश में रह रहे लोगों की मदद करें गुस्तावो पेट्रो कोलंबिया के पहले वामपंथी राष्ट्रपति हैं। वे 2022 में देश के राष्ट्रपति बने थे। उनके अमेरिका में रह रहे लोगों के देश वापस लौटने की अपील करने को लेकर कई तरह के रिएक्शन आए हैं। इसमें कुछ ने पेट्रो का समर्थन किया, तो कुछ ने उनकी आलोचना भी की।
एक्स पर ऊना टैथी नाम के यूजर ने लिखा-
देश में कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने ग्रैजुएशन किया है और उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है। राष्ट्रपति पेट्रो आप दूसरे देश में जा बसे लोगों की मदद बाद में कीजिएगा पहले उनकी मदद करें जो यहां पर हैं।
कोलंबियाई राष्ट्रपति पर नाराज हो गए थे ट्रम्प राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिका में बड़े पैमाने पर अप्रवासी लोगों को देश से बाहर भेज रहे हैं। इनमें से कई कोलंबिया से भी हैं। पिछले सप्ताह इसी को लेकर राष्ट्रपति पेट्रो और ट्रम्प के बीच विवाद छिड़ गया था।
दरअसल, कोलंबिया ने अवैध अप्रवासियों को लेकर आ रहे दो अमेरिकी सैन्य विमानों के देश में लैंड नहीं होने दिया था। इससे अमेरिका नाराज हो गया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कोलंबिया के खिलाफ 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते से 50% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी।
ट्रम्प की कार्रवाई के जवाब में कोलंबिया ने भी अमेरिकी सामनों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर जैसी स्थिति बन गई। हालांकि बाद में कोलंबिया अपने फैसले से पीछे हट गया।
राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि अमेरिका, कोलंबिया के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव नहीं कर सकता। वे प्रवासियों को सम्मान के साथ वापस ले जाने के लिए अपना राष्ट्रपति विमान अमेरिका भेजने के लिए तैयार हैं।
………………………………….
कोलंबिया से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प की टैरिफ धमकी के बाद पलटा कोलंबिया:अवैध प्रवासियों को लेने प्लेन भेजेगा; ट्रम्प ने 25% टैरिफ लगाया
कोलंबियाई राष्ट्रपति ने कहा कि वे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास में प्लेन भेजेंगे। इससे पहले कोलंबिया ने अवैध अप्रवासियों को लेकर आ रहे दो अमेरिकी सैन्य विमानों के देश में लैंड नहीं होने दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fcolombian-president-asks-migrants-in-us-to-return-home-134397082.html
#अमरक #म #बस #परवसय #क #कलबयई #रषटरपत #न #दश #बलय #कह #जतन #जलद #ह #लट #आए #बजनस #करन #क #लए #पस #मलग
https://www.bhaskar.com/international/news/colombian-president-asks-migrants-in-us-to-return-home-134397082.html