0

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग, 5 लोगों की मौत और 1100 इमारतें राख – India TV Hindi

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगल की आग ने घरों को लिया चपेट में।

Image Source : PTI
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगल की आग ने घरों को लिया चपेट में।

लॉस एंजिल्स: अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में नई आग भड़क गई है। इसने अब आसपास की इमारतों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में  5 लोगों की मौत हो गई है और अह चत 1100 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यह आग लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में लगी है। इससे पूरे लॉस एंजिल्स काउंटी में कम से कम पांच लोग मारे गए और 1100 से ज्यादा घर और अन्य इमारतें खाक हो गए। यह इस क्षेत्र में की अब तक की सबसे विनाशकारी आग बताई जा रही है। इसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा भी रद्द कर दी है। 

बाइडेन को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की स्मृति सभा में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटारेला व प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होना था। बाइडन बुधवार को जन्मे अपने पड़पोते को देखने लॉस एंजिलिस गए थे, वहां से वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से आग से संबंधित घटना की जानकारी ली। 

100 मील प्रति घंटे की हवाओं के बीच आग पर काबू पाने में जुटे कर्मी

अग्निशमन कर्मियों ने रात भर कई आग की लपटों पर काबू पाया। मगर जंगल में कई अन्य जगहों पर यह आग फैल गई है। बताया जा रहा है कि 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज़ हवाओं ने जंगल में एक साथ तीन बड़ी आग को भड़का दिया। इसमें पलिसदेस में पैसिफिक पालिसैड्स और पश्चिम में पैसिफिक तट राजमार्ग के साथ मालिबू की ओर 15,800 एकड़ से अधिक भूमि और कई घरों, व्यवसायों और स्थलों को जला कर खाक कर दिया। वहीं ईटन की आग ने अल्टाडेना और पासाडेना में 10,000 एकड़ से अधिक भूमि और कई संरचनाएं को नष्ट कर दिया। जबकि सनसेट की आग जिसे सनसेट फायर कहा जाता है ने, शाम करीब 5:45 बजे लगी जिसने हॉलीवुड बुलेवार्ड और दक्षिण की ओर सबकुछ जला डाला। सिलमार के आसपास के क्षेत्र में 700 एकड़ जमीन जल गई। 

अब तक की सबसे विनाशकारी आग

1,100 से अधिक घर, व्यवसाय और अन्य इमारतें जल गई हैं और लॉस एंजिल्स काउंटी में समुदायों को झुलसाने वाली जंगल की आग में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं, जिससे यह इस क्षेत्र में सबसे विनाशकारी आग में से एक बन गया है।  अल्टाडेना में तीन संरचनाओं में पांच शव पाए गए, जहां मंगलवार रात ईटन में आग लग गई, जिससे निवासियों को भागने का बहुत कम समय मिला। एल.ए. काउंटी फायर चीफ एंथनी मैरोन ने बुधवार शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा, मौत के कारणों का पता नहीं चला है। मैरोन ने कहा कि एजेंसी ने मानव-अवशेषों का पता लगाने में विशेषज्ञता वाले K-9 का अनुरोध किया है, जिसका उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा कि आग में कोई अन्य व्यक्ति शामिल न हो। (इनपुट-लॉस एंजिल्स टाइम)

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#अमरक #म #लस #एजलस #क #जगल #म #भडक #नई #आग #लग #क #मत #और #इमरत #रख #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/new-fire-broke-out-in-the-forests-of-los-angeles-in-america-5-people-died-and-1100-buildings-destroyed-2025-01-09-1103957