0

अमेरिका में स्वर्ण युग के ऐलान के साथ ट्रंप ने ट्रांसजेंडरों को दिया बड़ा झटका, कहा-अबसे होंगे सिर्फ “Male और Female” – India TV Hindi

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन डीसीः ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण में ट्रांसजेंडरों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि अब से अमेरिका में सिर्फ 2 जेंडर पुरुष और महिला होंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी आधिकारिक दस्तावेजों में पारंपरिक पुरुष-महिला पॉलिसी लागू करके संशोधन कराऊंगा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर अब अमेरिका में केवल यही दो जेंडर मान्य होंगे। 

इस दौरान डोनाल्ड जे.ट्रंप ने कहा, ‘‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और कोई हमारा फायदा उठाये, हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’ ट्रंप (78) ने कहा कि वह अमेरिका को ‘‘सर्वोपरि’’ रखेंगे। उन्होंने कहा, “न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा। न्याय विभाग और सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा।’’

ट्रंप और जेडी वेंस ने ली शपथ

ट्रंप ने अपने शपथ में कहा, ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा तथा अमेरिका के संविधान का अपनी पूरी क्षमता से संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा।’’ ट्रंप से पहले जे. डी. वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी।

ट्रंप ने भाषण में किया अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र

ट्रंप ने अपने संबोधन में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप की हत्या के इरादे से उन पर दो बार हमला किया गया। ट्रंप को राष्ट्रपति रहते दो बार महाभियोग का भी सामना करना पड़ा था। चार साल पहले, ट्रंप ने पद पर बने रहने के लिए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने का असफल प्रयास किया था। नवीनतम चुनाव में उनकी जीत को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे उल्लेखनीय जीत माना जा रहा है। अमेरिका की राजधानी में बहुत ज़्यादा ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया। पहले इसे शपथग्रहण समारोह खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। इस समारोह में ट्रंप की पत्नी मेलानिया, उनकी बेटी इवांका और इवांका के पति जेरेड कुशनर समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। 

 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2F47th-us-president-donald-trump-inauguration-oath-ceremony-golden-age-in-america-blow-to-transgenders-male-and-female-2025-01-21-1106913
#अमरक #म #सवरण #यग #क #ऐलन #क #सथ #टरप #न #टरसजडर #क #दय #बड #झटक #कहअबस #हग #सरफ #Male #और #Female #India #Hindi