0

अमेरिका में 24 घंटे में चौथा बड़ा हमला, न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी; 11 लोगों की मौत – India TV Hindi

न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में हमले का प्रतीकात्मक फोटो।

Image Source : AP
न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में हमले का प्रतीकात्मक फोटो।

न्यूयॉर्कः अमेरिका पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमलों से थर्रा गया है। अब अमेरिका के न्यूयार्क स्थित एक नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया है। इससे पहले अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में बुधवार को आतंकी हमला हुआ, जिसमें आइएसआइएस के एक आतंकी ने कार चढ़ाकर 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 

दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर हुआ। इसमें टेस्ल के एक साइबर ट्रक में विस्फोट के बाद 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। इसके बाद अमेरिका के होनोलूलू में ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। अब न्यूयॉर्क में यह चौथी बड़ी घटना घटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की यह घटना क्वींस के अमाजुरा नाइट क्लब में हुई।

कानून प्रवर्तन के सूत्रों के अनुसार जमैका में अमाजुरा इवेंट हॉल के पास, 1 जनवरी को रात 11:45 बजे के आसपास 103वें परिसर के भीतर यह गोलीबारी हुई। जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी में घायल हुए कम से कम तीन लोग इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं। 

यह भी पढ़ें

न्यू ओर्लियंस हमले पर आया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान, आतंकी की पहचान के साथ FBI का बड़ा खुलासा




न्यू ओर्लियंस के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के होटल के बार भी विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत

 

 

Latest World News



Source link
#अमरक #म #घट #म #चथ #बड #हमल #नययरक #क #नइट #कलब #म #भषण #गलबर #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/fourth-major-attack-in-america-in-24-hours-mass-shooting-in-new-york-night-club-11-people-died-2025-01-02-1102192