0

अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों का चौथा बैच भारत पहुंचा: इसमें 12 लोग; इन्हें US से निकालकर पनामा भेजा, वहां से प्लेन में लाया गया

नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ये तस्वीर 16 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए अमेरिकी सैन्य विमान की है, जिससे 112 लोगों को लाया गया। - Dainik Bhaskar

ये तस्वीर 16 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए अमेरिकी सैन्य विमान की है, जिससे 112 लोगों को लाया गया।

अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों का चौथा बैच रविवार को भारत पहुंचा है। इन्हें अमेरिका से पनामा डिपोर्ट किया गया था। वहां से इन्हें सिविलियन प्लेन में भारत भेजा गया। फिलहाल इनकी तस्वीर सामने नहीं आई है।

इन 12 लोगों में से 4 पंजाब के रहने वाले हैं। 3 उत्तर प्रदेश और 3 हरियाणा के बताए जा रहे हैं। पंजाब के चारों लोगों को अमृतसर रवाना कर दिया गया है।

अब तक चार बैच में 344 अप्रवासी भारतीय अमेरिका से वापस लौटे हैं। 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमेरिका ने मिलिट्री विमान से 332 लोगों को हथकड़ी- बेड़ियां पहनाकर भेजा था।

पहले बैच में भेजे गए भारतीयों का यह वीडियो अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने X हैंडल पर शेयर किया था। इसमें लोगों के हाथ-पैर में बेड़ियां दिख रही हैं।

पहले बैच में भेजे गए भारतीयों का यह वीडियो अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने X हैंडल पर शेयर किया था। इसमें लोगों के हाथ-पैर में बेड़ियां दिख रही हैं।

पनामा को पड़ाव के तौर पर इस्तेमाल कर रहा अमेरिका

अमेरिका ने पिछले हफ्ते कई देशों के 299 अप्रवासियों को डिपोर्ट करके पनामा भेजा था। यहां इन लोगों को एक होटल में हिरासत में रखा गया। इन अप्रवासियों में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, वियतनाम और ईरान के लोग शामिल थे।

अमेरिका अवैध अप्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट करने के लिए पनामा को पड़ाव के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। इसके लिए पनामा के अलावा ग्वाटेमाला और कोस्टारिका के साथ भी करार किया है।

पनामा लाए गए लोग अपने देश जाने को तैयार नहीं

अमेरिका से पनामा लाए गए लोग अपने-अपने देश जाने को तैयार नहीं हैं। इनकी तस्वीरें पिछले हफ्ते सामने आई थीं। इनमें दिख रहा था कि ये लोग होटल की खिड़कियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। कुछ लोग कागजों पर ‘हमारी मदद करें’ और ‘हमें बचाएं’ लिखकर खिड़की से दिखा रहे हैं।

पनामा की होटल में कैद अप्रवासियों की 5 तस्वीर…

पनामा का होटल डिकैपोलिस, जहां अमेरिका से निकाले गए अवैध अप्रवासियों को कैद में रखा गया है।

पनामा का होटल डिकैपोलिस, जहां अमेरिका से निकाले गए अवैध अप्रवासियों को कैद में रखा गया है।

अमेरिका ने 12 फरवरी को इन्हें देश से डिपोर्ट करना शुरू किया था। 18 फरवरी को सभी को होटल लाया गया।

अमेरिका ने 12 फरवरी को इन्हें देश से डिपोर्ट करना शुरू किया था। 18 फरवरी को सभी को होटल लाया गया।

अवैध अप्रवासियों को कहना है कि वे अपने देश नहीं लौटना चाहते क्योंकि वे वहां सुरक्षित नहीं हैं।

अवैध अप्रवासियों को कहना है कि वे अपने देश नहीं लौटना चाहते क्योंकि वे वहां सुरक्षित नहीं हैं।

इस होटल की खिड़कियों पर खड़े होकर अप्रवासी मदद मांग रहे हैं। तस्वीर में दो लड़कियां 'प्लीज हमारी मदद करें' लिखा कागज दिखा रही हैं।

इस होटल की खिड़कियों पर खड़े होकर अप्रवासी मदद मांग रहे हैं। तस्वीर में दो लड़कियां ‘प्लीज हमारी मदद करें’ लिखा कागज दिखा रही हैं।

अवैध अप्रवासियों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। होटल के बाहर तैनात सिक्योरिटी फोर्सेज।

अवैध अप्रवासियों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। होटल के बाहर तैनात सिक्योरिटी फोर्सेज।

——————————– अप्रवासियों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

व्हाइट हाउस ने अप्रवासियों का VIDEO पोस्ट किया:जंजीर-बेड़ियों से बांधकर लोगों को प्लेन में चढ़ाया; लिखा- इसे देखना सुकूनभरा

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने मंगलवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया है। 41 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अवैध अप्रवासियों को जंजीरों-बेड़ियों में जकड़कर प्लेन में चढ़ाया गया।

इस वीडियो का कैप्शन दिया है- ASMR: इलीगल एलियन डिपोर्टेशन फ्लाइट। ASMR वो आवाजें हैं जो तनाव कम करती हैं, सुकून देती हैं और दिमाग को रिलैक्स करती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

चीन-रूस पर ट्रम्प का दोहरा रवैया:इनके अवैध अप्रवासियों को पैसेंजर प्लेन से भेज रहे; भारत में मिलिट्री प्लेन से भेजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण के 30 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान ट्रम्प ने हजारों अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सैन्य विमान से डिपोर्ट किया है। हालांकि इस मामले में ट्रम्प का दोहरा रवैया नजर आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fillegal-indian-immigrants-fourth-batch-reaches-india-134527890.html
#अमरक #स #अपरवस #भरतय #क #चथ #बच #भरत #पहच #इसम #लग #इनह #स #नकलकर #पनम #भज #वह #स #पलन #म #लय #गय
https://www.bhaskar.com/international/news/illegal-indian-immigrants-fourth-batch-reaches-india-134527890.html