0

अमेरिकी इंश्योरेंस कंपनी के CEO की गोली मारकर हत्या: न्यूयॉर्क में होटेल के बाहर शूट किया; इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे

न्यूयॉर्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर की इंश्योरेंस यूनिट के CEO ब्रैन थॉम्पसन की बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या कर दी गई। थॉम्पसन को न्यूयॉर्क के हिलटन होटेल के सामने हमलावर ने शूट किया है। न्यूज पोर्टल ब्लूमबर्ग ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि थॉम्पसन को सीने में गोलियां मारी गई थीं।

थॉम्पसन बुधवार को कंपनी की इन्वेस्टर डे कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए होटेल पहुंचे थे। कंपनी ने बताया कि उनके एक कर्मचारी की मेडिकल कंडीशन की वजह से कॉन्फ्रेंस को समय से पहले खत्म कर दिया गया है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक एक नकाबपोश व्यक्ति ने थॉम्पसन पर गोलिया चलाई थीं। गोली लगने के बाद थॉम्पसन को माउंट सिनाई अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने गोलीबारी वाली जगह को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।

पुलिस ने गोलीबारी वाली जगह को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।

थॉम्पसन को टारगेट कर निशाना बनाया

न्यूयॉर्क पोस्ट ने प्रत्यदर्शियों के हवाले से बताया है कि हमलावर काफी देर घटना वाली जगह पर घूम रहा था। जैसे ही थॉम्पसन होटेल के बाहर पहुंचे, उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। गोली चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में है।

पुलिस ने मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस बताया है कि हमलावर एक श्वेत व्यक्ति था। उसने क्रीम कलर की जैकेट, ब्लैक फेस मास्क और ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे।

हमले में मारे गए ब्राइन थॉम्पसन पिछले 20 वर्षों से यूनाइटेडहेल्थ में काम कर रहे थे। उन्हें 2021 में कंपनी का CEO बनाया गया था।

——————————-

अमेरिका में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका में MBA कर रहे भारतीय छात्र की हत्या:शिकागो में पेट्रोल पंप पर हमलावरों ने गोली मारी, दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांग

अमेरिका के शिकागो शहर में शुक्रवार को पेट्रोल पंप एक भारतीय छात्र की हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तेलंगाना के रहने वाले 22 साल के साई तेजा नुकारापु शिकागो के पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम काम करते थे। तेलंगाना की BRS पार्टी के नेता मधुसूदन थाथा ने साई के माता-पिता से मुलाकात की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अमरक #इशयरस #कपन #क #CEO #क #गल #मरकर #हतय #नययरक #म #हटल #क #बहर #शट #कय #इनवसटर #कनफरस #म #शमल #हन #पहच #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/ceo-of-american-insurance-company-shot-dead-134067143.html