वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है और कमला हैरिस हार गई हैं। ऐसे में अमेरिका के नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन की चुनावी नतीजों पर की गई भविष्यवाणी झूठी निकल गई है। बता दें कि लिक्टमैन एक अमेरिकी लेखक और राजनीतिक पूर्वानुमानकर्ता हैं।
क्या भविष्यवाणी की थी?
अमेरिका के नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस, ट्रंप पर भारी पड़ेंगी। NDTV से एक बातचीत में लिक्टमैन ने ये बात कही थी। उन्होंने ओपिनियन पोल के डाटा को लेकर कहा कि इसे तो आग के हवाले कर देना चाहिए।
लिक्टमैन ने कहा था कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। वह पहली महिला और अफ्रीकी-एशियाई मूल की पहली राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। बता दें कि ये दावा किया जाता है कि लिक्टमैन ने बीते 40 साल से लगातार सही चुनावी भविष्यवाणी की है।
अब तक ऐसा नहीं हुआ कि मैं गलत साबित हो जाऊं: लिक्टमैन
लिक्टमैन ने कहा था कि उन्होंने साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी, जबकि सर्वे में सबसे प्रतिष्ठित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम ने हिलेरी क्लिंटन के जीतने की बात कही थी। हालांकि लिक्टमैन ने ये भी कहा था कि हो सकता है कि मैं गलत साबित हो जाऊं क्योंकि मैं एक इंसान हूं और इंसान कोई भी गलत हो सकता है। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग के परिणाम सामने आने लगे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच फॉक्स न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। अब तक सामने आए परिणाम में ट्रंप ने कमला के ऊपर काफी बड़ी बढ़त बना ली है।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स या बैटल ग्राउंड स्टेट्स में कमाल किया। उन्होंने नॉर्थ कौरोलिना और जॉर्जिया में जीत हासिल की। वहीं, बाकी के 5 राज्यों एरिज़ोना, मिशिगन, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में भी अपनी विरोधी कमला हैरिस से काफी आगे हैं।
Latest World News
Source link
#अमरक #चनव #पर #नसतरदमस #लकटमन #क #भवषयवण #नकल #झठ #सल #क #सख #गर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-elections-american-nostradamus-allan-lichtman-prediction-turned-out-to-be-false-2024-11-06-1088673