0

अमेरिकी चुनाव के बाद ‘कंगाल’ हुए डेमोक्रेट्स! मुसीबत में फंसी कमला हैरिस को बचाने के लिए ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आम चुनावों के बाद अपने समर्थकों से मदद मांगी है. उन्होंने समर्थकों से डेमोक्रेट्स को दान देने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स के पास बहुत अधिक फंड नहीं बचा है. कमला हैरिस के चुनाव अभियान पर 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने ये बातें कही है.

पोलिटिको के कैलिफोर्निया ब्यूरो प्रमुख क्रिस्टोफर कैडेलैगो ने कहा, “कमला हैरिस का चुनाव अभियान कम से कम 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज के साथ खत्म हुआ. हैरिस ने 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए और 16 अक्टूबर तक बैंक में 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर थे. मुझे आश्चर्य है कि डेमोक्रेट, जिन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में कड़ी और बहादुरी से लड़ाई लड़ी, रिकॉर्ड चंदा जुटाए, अब उनके पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं बचे हैं.”

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “इस कठिन समय में हमें डेमोक्रेट्स की मदद के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वो करेंगे. हमें एक पार्टी के रूप में और एकता बनाए रखने के लिए चंदा जुटाना चाहिए.” 60 वर्षीय उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 5 नवंबर को हुए चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं. ट्रंप से हारने वाली कमला हैरिस ने फंड जुटाने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है)

Source link
#अमरक #चनव #क #बद #कगल #हए #डमकरटस #मसबत #म #फस #कमल #हरस #क #बचन #क #लए #टरप
https://www.abplive.com/news/world/donald-trump-urged-his-supporters-to-donate-money-democrats-help-them-in-financial-crisis-after-us-elections-2024-2820062