दुबई: अमेरिकी की नौसेना ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने ‘‘गलती से अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इसमें 2 पायलट भी सवार थे। अमेरिकी नौसेना की ओर से की गई इस गलती के बाद पेंटागन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नौसेना के युद्धपोत ने अपने ही’’ एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया, जिसमें दो पायलट सवार थे। अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।
गनीमत यह रही कि दोनों पायलटों की जान बच गई। अमेरिकी सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि यह घटना उस समय हुई, जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। बहरहाल, अमेरिकी सेना की ‘सेंट्रल कमान’ ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई।
हूतियों को समझ कर अपने ही लड़ाकू विमान पर कर दिया हमला
अमेरिकी नौसेना ने जिस लड़ाकू विमान को मार गिराया, उसे उन्होंने समझा कि यह यमन के हूतियों का फाइटर प्लेन है। इसके बाद तत्काल कार्रवाई कर दी। मगर फाइटर प्लेन जब नीचे गिरा तो नौसैनिकिों को अपनी गलती का एहसास हुआ। गनीमत यही रही कि दोनों पायलटों की जिंदगी बच गई। ‘सेंट्रल कमान’ ने एक बयान में कहा, ‘‘ निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत ‘यूएसएस गेटीसबर्ग’ ‘यूएसएस हैरी एस.ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ का हिस्सा है। इस युद्धपोत ने ‘एफ/ए-18’ पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया। ‘एफ/ए-18’ ‘यूएसएस हैरी एस.ट्रूमैन’ से उड़ान भर रहा था। (एपी)
Latest World News
Source link
#अमरक #नसन #क #यदधपत #न #कर #द #बहत #बड #गलतअपन #ह #लडक #वमन #क #कय #ढर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/us-navy-warship-big-mistake-shot-down-its-own-fighter-plane-2024-12-22-1099685