0

अमेरिकी रक्षामंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला: पीट हेगसेथ ने महिला को 43 लाख रुपए दिए; 2017 में आरोप लगे थे

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने 2017 में उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला को 50 हजार डॉलर (43 लाख से रुपए से अधिक) दिए थे। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हेगसेथ ने मैसाचुसेट्स से डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन के सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी है।

हेगसेथ ने ये जवाब में उनकी नियुक्ति से पहले सीनेट में चल रही जांच के दौरान दिया था। अमेरिका में रक्षा मंत्री का पद संभालने से पहले हेगसेथ को सीनेट की मंजूरी लेना जरूरी है। पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के दौरान हेगसेथ ने सीनेट को बताया था कि, उन पर झूठा आरोप लगाया गया था और पूरी तरह से निर्दोष साबित हुए।

हेगसेथ के वकील टिमोथी पारलाटोरे ने पिछले साल नवंबर में महिला को भुगतान की पुष्टि की थी।

हालांकि भुगतान की गई राशि के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

हालांकि भुगतान की गई राशि के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

हेगसेथ ने रक्षामंत्री के तौर पर शपथ ली

पीट हेगसेथ को अमेरिकी रक्षा मंत्री के तौर पर शनिवार सुबह शपथ ली। शुक्रवार को सीनेट ने अमेरिकी रक्षा मंत्री के तौर पीट हेगसेथ के नाम को मंजूरी दी थी। उन्हें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पद की शपथ दिलाई।

सीनेट में हेगसेथ के नाम की मंजूरी के लिए हुई वोटिंग के दौरान उन्हें बहुमत नहीं मिल पाया था।

इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को टाईब्रेकिंग वोट डालना पड़ा। 100 सदस्यों वाली सीनेट में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के 53, डेमोक्रेटिक पार्टी के 45 और 2 निर्दलीय सांसद हैं।

वोटिंग के दौरान 3 रिपब्लिकन और 2 निर्दलीय सांसदों ने हेगसेथ के खिलाफ वोट किया। इससे मुकाबला 50-50 पर टाई हो गया था। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने टाईब्रेकिंग वोट डाला, जिसके बाद हेगसेथ के नाम को मंजूरी मिली।

इसके बाद उपराष्ट्रपति ने टाईब्रेकिंग वोट डाला, जिसके बाद हेगसेथ के नाम को मंजूरी मिली।

इसके बाद उपराष्ट्रपति ने टाईब्रेकिंग वोट डाला, जिसके बाद हेगसेथ के नाम को मंजूरी मिली।

अमेरिकी इतिहास में टाईब्रेकिंग वोट से जीतने वाले दूसरे व्यक्ति

पीट हेगसेथ अमेरिकी इतिहास में टाईब्रेकिंग वोट से जीतने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। 8 साल पहले ट्रम्प के पहले कार्यकाल में शिक्षा मंत्री बनी बेट्सी डेवोस को तत्कालीन उपराष्ट्रपति ने टाईब्रेकिंग वोट डालकर उनके नाम को मंजूरी दी थी।

पीट हेगसेथ पहले एक सैनिक थे। उन्होंने अफगानिस्तान और ईराक में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके बाद वे फॉक्स न्यूज पर टीवी शो होस्ट बन गए। उनपर शराबी होने, पत्नियों को धोखा देने के आरोप हैं।

हेगसेथ ने महिलाओं को लेकर भी कई विवादित बयान दिए। इस वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि वे रक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।

———————————-

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

ट्रम्प ने दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक लगाई:इजराइल और मिस्र को दी छूट, यूक्रेन पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है असर

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार से इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस आदेश में गरीब देशों को मिलने वाले स्वास्थ्य मदद पर भी रोक लगा दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fpete-hegseth-gave-rs-43-lakh-to-the-woman-134361040.html
#अमरक #रकषमतर #पर #यन #उतपडन #क #आरप #क #ममल #पट #हगसथ #न #महल #क #लख #रपए #दए #म #आरप #लग #थ