0

अर्जुन अवार्ड मिलने पर मुरलीकांत पेटकर बोले: मेरी कहानी पर विश्वास जताने के लिए ‘चंदू चैंपियन’ के मेकर्स का धन्यवाद

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के निर्माताओं का आभार व्यक्त किया। दरअसल, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था, जिसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था।

इस मौके पर मुरलीकांत पेटकर ने कहा, ‘मैं प्रतिष्ठित अर्जुन लाइफटाइम अवार्ड प्राप्त करने के लिए वास्तव में खुश और बहुत आभारी हूं। यह सम्मान केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह कई अच्छे व्यक्तियों के ग्रुप का प्रयास और विश्वास का प्रमाण है। मैं साजिद नाडियाडवाला का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने न केवल मेरी कहानी पर विश्वास किया, बल्कि इसे फिल्म चंदू चैंपियन के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखाया।

मैं कबीर खान और कार्तिक आर्यन का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी कहानी को बहुत अच्छे तरीके से लोगों तक पहुंचाई। यह क्षण जितना मेरा है, उतना ही उनका भी है। मैं वास्तव में पूरी चंदू चैंपियन की टीम का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाया और मेरी कहानी के माध्यम से देश के कई लोगों को प्रेरित किया।

कौन हैं मुरलीकांत पेटकर?

मुरलीकांत पेटकर इंडियन आर्मी का हिस्सा रहे हैं। 1965 में भारत-पाकिस्तान जंग में उन्हें 9 गोलियां लगी थीं। इस जंग में उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि कमर से नीचे लकवा मार दिया था। वे चलने तक की स्थिति में भी नहीं थे। हालांकि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी वे रुके नहीं। उन्होंने 1972 में भारत के पहले पैरालिंपिक तैराक का खिताब अपने नाम किया।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अरजन #अवरड #मलन #पर #मरलकत #पटकर #बल #मर #कहन #पर #वशवस #जतन #क #लए #चद #चपयन #क #मकरस #क #धनयवद
2025-01-17 11:21:29
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmurlikant-petkar-receiving-arjuna-award-said-this-recognition-happened-because-of-sajid-nadiadwala-and-film-chandu-champion-134309388.html