0

अर्जुन कपूर ने शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी: बोले- जब करूंगा तो बताऊंगा जरूर; कुछ समय पहले हुआ है मलाइका से ब्रेकअप

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अर्जुन कपूर ने बताया है कि वे अभी शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं। जब शादी करेंगे, तो फैंस के साथ यह गुड न्यूज जरूर शेयर करेंगे। फिलहाल वे अपकमिंग फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी पर फोकस कर रहे हैं और उसे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस ने अर्जुन से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा है। जवाब में एक्टर ने कहा, ‘अगर कुछ होगा तो मैं आप सबको बता दूंगा। आज का दिन फिल्म पर चर्चा करने और उसका जश्न मनाने का है। मुझे सिर्फ फिल्म के बारे में बात करनी है। मुझे लगता है कि जब भी मैं कंफर्टेबल होता हूं और जब सही समय होता है, मैं पर्सनल लाइफ के बारे में बात करता हूं।’

अर्जुन बोले- सही समय पर अपनी ‘पत्नी’ के बारे में बात करूंगा

अर्जुन ने आगे कहा, ‘मुझे अभी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को सेलिब्रेट करने दीजिए। जब मेरी ‘पत्नी’ के बारे में बात करने का समय आएगा, तो हम इसके बारे में बात करेंगे।’

मलाइका के साथ 8 साल रिश्ते में रहे, फिर हुआ ब्रेकअप

मलाइका अरोड़ा ने पहली शादी 1998 में अरबाज खान से की थी। 2016 में दोनों अलग हो गए थे जिसके कुछ वक्त बाद ही मलाइका ने अर्जुन को डेट करना शुरू कर दिया था। 2019 में एक इंस्टा पोस्ट के जरिए दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियली कन्फर्म किया था। हालांकि करीब 8 साल बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशनल इवेंट में अर्जुन ने कंफर्म किया था कि वे मलाइका के साथ रिश्ते में नहीं हैं। इवेंट में अर्जुन से पब्लिक ने पूछा था कि मलाइका कैसी हैं तो अर्जुन ने जवाब दिया था कि मैं अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करिए।

रकुल और भूमि के साथ दिखेंगे अर्जुन

फिल्म फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर को भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा जाएगा। यह इसी साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। वे खेल खेल में, पति पत्नी और वो, हैप्पी फिर भाग जाएगी और डबल XL जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन कर चुके हैं।

Source link
#अरजन #कपर #न #शद #क #सवल #पर #तड #चपप #बल #जब #करग #त #बतऊग #जरर #कछ #समय #पहल #हआ #ह #मलइक #स #बरकअप
2025-02-02 00:30:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Farjun-kapoor-broke-his-silence-on-getting-married-134396847.html