58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अर्जुन कपूर और वरुण धवन बचपन से अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली थी। हाल ही में अर्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे दोनों साथ में एक शॉर्ट फिल्म बना रहे थे, तब वह अपनी एक्टिंग से खुश नहीं थे। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शायद उनकी खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस से ज्यादा काम नहीं मिला।
गलाटा इंडिया के साथ बातचीत में अर्जुन कपूर से उनके और वरुण के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने के फैसले के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा, ‘’वरुण ने मुझे बेवकूफ बनाया। उन्होंने मुझसे कहा कि सात मिनट की शॉर्ट फिल्म में मेरा अच्छा रोल है। हम उस समय बैरी जॉन की एक्टिंग क्लास ले रहे थे। उन्होंने फैसला लिया कि वह (वरुण) फाइनल फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। मैंने भी कहा ठीक है और वह कितना बुरा करेगा?’
अर्जुन कपूर ने कहा, ‘इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन ने किया था। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। लेकिन जब मैंने फिल्म का फाइनल एडिट देखा तो मुझे पता चला कि असल में वह फिल्म में हीरो था और मैं विलेन था। फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण ने मुझे कुछ नहीं बताया था। इसके बारे में मुझे बाद में पता चला था।’
अर्जुन ने आगे कहा, ‘उस फिल्म में उनके डायलॉग बिल्कुल सही हैं, ‘वो सिर्फ दिखता है मासूम स्वामी टाइप का। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। यह उन रेयर फिल्मों में से एक है, जिसमें वरुण को टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है। लेकिन मैं आपको नाम नहीं बता रहा हूं, क्योंकि मुझे इस पर बहुत प्राउड नहीं है।’
अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘वरुण ने करण जौहर को भी फिल्म दिखाई थी। मुझे लगता है कि यही कारण है कि एक समय मुझे धर्मा से कम काम मिला।’
Source link
#अरजन #कपर #बल #वरण #सरफ #दखन #म #मसम #मजकय #अदज #म #कह #एक #त #मझ #बवकफ #बनय #उसक #करण #कम #भ #नह #मल
2025-01-05 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Farjun-kapoor-says-got-less-work-from-karan-johar-dharma-productions-because-of-varun-dhawan-134236757.html