HMD ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए एक अलग डेडिकेटिड पेज बनाया है, जहां सभी उपलब्ध स्मार्टफोन ‘Discounted’ मार्क किए जा चुके हैं। HMD ने अभी तक खुले तौर पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के बंद किए जाने की घोषणा नहीं की है। कुछ ऐसा ही HMD की इंडिया वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां देश में लॉन्च हुए एकमात्र Nokia G42 5G को एक अलग माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है। खबर लिखते समय तक यहां स्मार्टफोन ‘Discontinued’ दिखाई दे रहा था। हालांकि, भारत में कुछ बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध था।
Nokia G42 5G देश में नोकिया ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हुआ आखिरी स्मार्टफोन था, जिसे मार्च 2023 में पेश किया गया था। वहीं, दूसरी ओर Nokia XR21 ग्लोबल मार्केट में इस ब्रांडिंग के साथ आने वाला आखिरी स्मार्टफोन था, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। HMD अब अपने खुद के ब्रांड नेम से स्मार्टफोन लॉन्च करती है, जिसमें भारत में Pulse, Skyline, Fusion और Crest सीरीज शामिल हैं।
Nokia ब्रांड के फीचर फोन अभी भी ग्लोबल और इंडिया वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, पिछले कुछ समय में HMD ने खुद के ब्रांड नेम से फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं। ऐसे में यह कयास लगाने गलत नहीं होंगे कि कंपनी भविष्य में Nokia फीचर फोन को भी बंद कर दे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#अलवद #Nokia #भरत #म #अब #नह #बकग #नकय #समरटफन #गलबल #मरकट #म #भ #हए #डसकटनय
2025-01-11 13:24:29
[source_url_encoded