अलीराजपुर की श्रुति भयड़िया (25) का एमपीपीएससी 2022 परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद में चयन हुआ। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिसमें श्रुति ने 21वीं रैंक हासिल की है।
.
परिणाम घोषित होते ही श्रुति के घर पहुंचकर लोगों ने फूलमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी।
श्रुति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और मां गृहिणी है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को दिया है।
#अलरजपर #क #शरत #भयडय #तसर #अटमपट #म #बन #डपट #कलकटर #एमपपएसस #म #हसल #क #व #रक #परवर #क #दय #सफलत #क #शरय #alirajpur #News
#अलरजपर #क #शरत #भयडय #तसर #अटमपट #म #बन #डपट #कलकटर #एमपपएसस #म #हसल #क #व #रक #परवर #क #दय #सफलत #क #शरय #alirajpur #News
Source link