0

अलीराजपुर के जोबट में लगे जनकल्याण शिविर में पहुंचे कलेक्टर: औचक निरीक्षण कर लिया जायजा; 200 से अधिक आवेदन मिले – alirajpur News

अलीराजपुर की जोबट विधानसभा के ग्राम खुटाजा में गुरुवार को जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। जन कल्‍याण पर्व के अंतर्गत आयोजित शिविर का कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने औचक निरीक्षण किया। इस शिविर में खसरा, खाता नकल, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना

.

कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित अधिकारियों और नागरिकों को बताया कि इस अभियान के माध्यम से शासन द्वारा 63 सेवाएं सीधे जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुशासन के लक्ष्य को प्राप्‍त करना है।

उन्‍होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें की सभी सम्‍पर्क दल प्रत्‍येक ग्राम और फलिये तक पहुंचे। ताकि नागरिकों को आ रही कठिनाइयों का शिविरों के माध्यम से निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान 26 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान 336 से अधिक शिविर लगाए जाएंगे।

इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन सहित संबंधित विभाग प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित रहे।

#अलरजपर #क #जबट #म #लग #जनकलयण #शवर #म #पहच #कलकटर #औचक #नरकषण #कर #लय #जयज #स #अधक #आवदन #मल #alirajpur #News
#अलरजपर #क #जबट #म #लग #जनकलयण #शवर #म #पहच #कलकटर #औचक #नरकषण #कर #लय #जयज #स #अधक #आवदन #मल #alirajpur #News

Source link