अलीराजपुर में बाहरपुरा मस्जिद के सामने से एक परिवार की दो बाइक चोरी हो गई। वारदात मंगलवार सुबह 4:30 बजे की। चार युवक शाहिद मंसूरी और उनके भाई शाहनवाज मंसूरी की बाइक चुराकर फरार हो गए। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
.
पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना का पता तब चला जब सुबह परिवार के सदस्य घर से बाहर निकले और बाइक गायब मिलीं। पीड़ित परिवार ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि
पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई में जुटी है।
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए नागरिकों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
#अलरजपर #म #एक #घर #स #द #बइक #चर #VIDEO #यवक #न #सबह #बज #वरदत #क #दय #अजम #बहरपर #मसजद #क #पस #क #घटन #alirajpur #News
#अलरजपर #म #एक #घर #स #द #बइक #चर #VIDEO #यवक #न #सबह #बज #वरदत #क #दय #अजम #बहरपर #मसजद #क #पस #क #घटन #alirajpur #News
Source link