0

अलीराजपुर में बाइक चोरी का खुलासा: दो आरोपियों से 11 लाख 28 हजार की 12 बाइक्स जब्त – alirajpur News

अलीराजपुर पुलिस ने शनिवार को 12 बाइक चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपियों से 11 लाख 28 हजार रुपए की 12 बाइक्स जब्त की गईं।

.

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने खुलासा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को मनकामेश्वरी मंदिर के सामने रात में घर के बाहर रखी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी।

रिपोर्ट के आधार पर गठित टीम ने कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गोलआम्बा के दो संदिग्ध हिंदू पिता दूर सिंह किराण (20) और डांगी पिता दूर सिंह किराड़ (20) से पूछताछ की गई तो उन्होंने अलीराजपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से भी बाइक चोरी करना कबूल किया। इसमें इंदौर से भी दो बाइक चोरी की गई जब्त हुईं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कोई भी अपराध पंजीबद्ध नहीं है।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक सोनू शितोले थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक योगेंद्र मंडलोई, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप डांगी, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार यादव, प्रधान आरक्षक सुनील, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक नगर सिंह, आरक्षक गंगाराम, आरक्षक उदय, आरक्षक विजय, आरक्षक अकरम, आरक्षक मोतेसिंह, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक अनिल व आरक्षक रविंद्र शामिल रहे।

#अलरजपर #म #बइक #चर #क #खलस #द #आरपय #स #लख #हजर #क #बइकस #जबत #alirajpur #News
#अलरजपर #म #बइक #चर #क #खलस #द #आरपय #स #लख #हजर #क #बइकस #जबत #alirajpur #News

Source link