अलीराजपुर की जोबट विधानसभा के जनपद पंचायत उदयगढ़ की ग्राम पंचायत बोरी में सोमवार को 55 लाख लागत से बनने वाले पंचायत भवन ( मांगलिक भवन ) का भूमिपूजन कैबिनेट में नागर सिंह चौहान ने किया।
.
कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य हर परिवार और गांव में शासन की योजना का लाभ मिले। जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि आप आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनको लाभ पहुंचाएं।
इस दौरान पूर्व विधायक माधूसिंह डावर, किशोर शाह, कमरू अजनार, सरपंच, पंच भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Falirajpur%2Fnews%2Fbhoomipujan-of-manglik-bhawan-in-alirajpur-134246618.html
#अलरजपर #म #मगलक #भवन #क #भमपजन #कबनट #मतर #नगर #सह #चहन #रह #मजद #लख #स #हग #तयर #alirajpur #News