अलीराजपुर के खड़खड़ी में जनपद अध्यक्ष सुनीता चौहान, भाजपा युवा नेता इंदर सिंह चौहान और विशाल रावत ने करीब 29 लाख रुपए से अधिक लागत राशि के कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके तहत 10.80 लाख के प्रधानमंत्री आवास, 8 लाख का चेक डैम, 10.50 लाख की राशि के सीसी
.
इस मौके पर भाजपा के युवा नेता इंदर सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में BJP की सरकार विकास का काम लगातार कर रही है। BJP की सरकार में क्षेत्र के लोगों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। इंदर सिंह ने आगे कहा कि चाहे हम विकास की बात करें या स्वास्थ्य की, शिक्षा की बात करें या जल की, जमीन पर किए जाने वाले सभी कामों की बात करें हर जगह क्षेत्र में विकास देखने को मिलता है।
‘पूरे जिले में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशाल रावत ने कहा मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहनों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है, क्षेत्र के लोगों को हर संभव रोजगार उपलब्ध करवा रही है। आने वाले समय में पूरे जिले में नर्मदा का जल लाने की व्यवस्था शासन कर रही है जिसका लाभ सभी को मिलने वाला है।
आयोजन में जिला पंचायत सदस्य विनुरा मोहन कनेश, जनपद सदस्य अंतर सिंह ,भुरका डावर पूर्व सरपंच खरखड़ी धुन्धा कनेश, सरपंच हीरू, उप सरपंच भंगड़ीं मगना डावर, बंद सरपंच हीरू भिंडे ,केसर सिंह, जगदीश, केमता मनिष कनेश आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
#अलरजपर #म #लख #क #वकस #करय #क #भम #पजन #पएम #आवस #चक #डम #सडक #नरमण #समत #अनय #यजनओ #म #खरच #हग #पस #alirajpur #News
#अलरजपर #म #लख #क #वकस #करय #क #भम #पजन #पएम #आवस #चक #डम #सडक #नरमण #समत #अनय #यजनओ #म #खरच #हग #पस #alirajpur #News
Source link